Jharkhand News: मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साहिबगंज स्टेशन में चल रहे अमृत भारत के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ पश्चिम रेलवे फाटक पर (आरओबी) को लेकर मापी करायी. इस दौरान आरओबी में आ रही आंतरिक समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा करते हुए इस पर पहल करने का निर्देश है.
डीआरएम ने रेलवे लाइन में सेफ्टी का लिया जायजा
इस मौके पर डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि आरओबी को लेकर अगले एक महीने तक इसका टेंडर होने की उम्मीद है. उन्होंने ट्रॉली में बैठकर रेलवे लाइन में सेफ्टी का जायजा लिया. इस दौरान चार नंबर लाइन को बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के बात कही. यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया की तय समय सीमा के अलावा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो.
एक नया लुक में दिखेगा साहिबगंज स्टेशन
डीआरएम ने कहा कि छह से आठ महीने तक रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. साहिबगंज स्टेशन एक नया लुक में दिखेगा. स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधा मिलेगी. वहीं, डीआरएम विकास चौबे ने रेलवे स्टेशन के अलावा रनिंग रूम, वेटिंग रूम, वीआइपी वेटिंग रूम, आरक्षण टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र आदि का जायजा लिया गया है. उन्होंने बारीकी से साहिबगंज प्लेटफार्म, पश्चिमी फाटक, पूर्वी फाटक प्लेटफार्म पर इन करने वाले कई प्वाइंटों को गंभीरता से जांच की. वहीं, रेल यात्रियों को पानी पीने की सुविधा का भी जायजा लिया.
पानी से भींग गये डीआरएम
इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पानी के नल को दबाते ही डीआरएम साहब भींग गये. पानी के फुव्वारे से उनका कमीज और चश्मा भींग गया, जिपर डीआरएम ने पदाधिकारियों को कहा कि यात्री पानी पीने के लिए यहां आते हैं ना कि नहाने के लिए. क्रू-बुकिंग लावी साहिबगंज मैं भी घंटों बैठकर झारखंड, बिहार और बंगाल का कंप्यूटर द्वारा लिंक को जांच करते हुए कंप्यूटर पर बैठे डीआरएम साहब एवं अन्य पदाधिकारी ने जानकारी ली. मौके पर डिवीजन के अलावे स्थानीय रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस बल मौजूद थे.