साहिल खान ने दिव्यांशु बनकर सोशल मीडिया पर छात्रा से बढ़ाई नजदीकी, होटल में किया गंदा काम, ऐसे खुला राज
आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र के कारोबारी की 17 साल की बेटी एक नामी गिरामी स्कूल में पढ़ती है. आज से तीन साल पहले उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी मुलाकात दिव्यांशु अग्रवाल नाम के लड़के से हुई. आपस में दोस्ती हो गई. इसके बाद वह दोनों लोग मिलने जुलने लगे.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में सोशल मीडिया पर कार के गैराज में काम करने वाले साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश फोटो दिखाकर छात्रा से दोस्ती कर ली. उसने अपनी पहचान छिपाकर कारोबारी की बेटी से नजदीकियां बढ़ाई और फिर एक दिन होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसका वीडियो बना लिया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा.
आरोपी युवक ने छात्रा को धमकी देते हुए करीब 10 लाख रुपए और मां के गहनों की चोरी भी कराई. घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
17 वर्षीय छात्रा की इंस्टाग्राम से हुई आरोपी से दोस्ती
आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र के कारोबारी की 17 साल की बेटी एक नामी गिरामी स्कूल में पढ़ती है. आज से तीन साल पहले उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी मुलाकात दिव्यांशु अग्रवाल नाम के लड़के से हुई. आपस में दोस्ती हो गई. इसके बाद वह दोनों लोग मिलने जुलने लगे और नजदीकियां बढ़ने लगी.
Also Read: सीएम योगी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख होगी तय!
तीन साल से आरोपी बना रहा था शिकार
करीब 21 दिसंबर 2020 को आरोपी ने छात्रा को कमला नगर के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. वहां उसको कॉफी पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद से वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा.
आरोप है कि युवक ने 2021 में भी छात्रा को सदर क्षेत्र के एक होटल मेंबुलाया और उसके साथ फिर से रेप किया. युवक छात्रा को ब्लैकमेल कर लगातार रुपए लेता था और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. वह छात्रा को उसके वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की लगातार धमकी देता रहा, जिससे छात्रा अपना मुंह नहीं खोले.
पहचान छिपाकर छात्रा से बढ़ाई नजदीकियां
इस बीच छात्रा को ये भी पता चला कि युवक का असली नाम दिव्यांशु नहीं बल्कि साहिल खान है. वह न्यू आगरा के एक गैराज में गाड़ियां धोने का काम करता है. युवक ने धीरे-धीरे कर छात्रा से करीब 10 लाख रुपए और गहनों की घर से चोरी करवा ली.
परिजनों के शक होने पर छात्रा ने बताई हकीकत
उधर परिजनों को घर से लगातार गायब हो रहे रुपए और ज्वैलरी गायब होने पर शक हुआ. वहीं उनकी बेटी काफी समय से गुमसुम रहने लगी थी. इसके बाद घर वालों ने बेटी की निगरानी की तो पता चला की बेटी ही घर से रुपए ले जाती है. परिजनों ने बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी सच-सच परिवार वालों को बता दी.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद बेटी के घर वालों ने ब्लैकमेल करने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में थाना छत्ता पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी साहिल के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी मांगने, जहरखुरानी और पॉक्सो एक्ट, धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में उसकी मां रुखसाना को भी आरोपी बनाया गया है.