21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती में साईं महोत्सव का आयोजन, गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी पालकी यात्रा

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. दोपहर दो बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम करीब चार बजे श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाली.

चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित ओडिया मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को श्री जगन्नाथ संस्कृति के तत्वावधान में साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. सुबह में कांकड़ आरती के साथ साईं पूजा शुरू की गई. पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. दोपहर दो बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम करीब चार बजे श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाली. पालकी यात्रा पुरानी बस्ती से नीचे टोला, गुंडिचा मंदिर, थाना रोड पहुंची. साईं मोंटेश्वरी स्कूल में पालकी का स्वागत किया गया. इसके बाद पालकी यात्रा थाना रोड होते हुए मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड के रास्ते शीतला मंदिर स्थित साईं देवस्थान पहुंची. वहां पालकी का स्वागत किया गया. इसके बाद बाटा रोड, पवन चौक, राजबाड़ी रोड होते हुए आयोजन स्थल पहुंची. यात्रा के दौरान श्रद्धालु पालकी के आगे नारंगी व पीला झंडा हाथों में लिए चल रहे थे. यात्रा में लोग पुष्प की बारिश कर रहे थे. लोग साईं बाबा का जयकारा लगा रहे थे. शाम में संध्या आरती के साथ जमशेदपुर के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य सपन षाड़ंगी, जयंत षाड़ंगी, लीना षाड़ंगी, रीना षाड़ंगी, अंजू षाड़ंगी, नीरा पाणि, मीता त्रिपाठी, प्रतिभा प्रधान, संजय षाड़ंगी, अमित कुमार समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

60 किसानों को मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गयी

चक्रधरपुर प्रखंड के केरा में चलंत कृषक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यहां प्रखंड के 60 किसानों ने खेती के गुर वीडियो के माध्यम से सीखा. किसानों को मशरूम और सब्जी की खेती की जानकारी दी गयी. मौके पर किसान मित्र सह वार्ड सदस्य पूर्णचंद्र मुखी, भोलेनाथ बोदरा, सूरज कांडेयांग आदि मौजूद थे.

Also Read: चक्रधरपुर : बेघरों को मिलेगा पक्का मकान, जानें कैसे करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें