22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ- करीना के बेटे जेह को पसन्द आई बुआ सबा की इयररिंग्स, दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने जेह के साथ बेहद क्यूट तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में जेह और सबा के बीच जो बातचीत हुई है, उसके बारे में सबा ने लिखा है.

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सबा अक्सर अपने परिवार की कई सारी अनसीन फोटोज फैंस के साथ इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. सबा ने सैफ और करीना कपूर के बेटे जेह के साथ बहुत ही क्यूट तसवीर शेयर की हैं, जिसमें बुआ और भतीजे का प्यारा सा बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है.

दरअसल, सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो कोलॉज बनाकर पोस्ट किया हैं. इस पोस्ट में तीन फोटो है और तीनों में सबा और जेह नजर आ रही है. इन फोटोज में दिलचस्प बात ये है कि सबा ने बताया कि उनके और जेह के बीच क्या बात हुई. तसवीर में जेह को अपने गोद में लिए सबा खड़ी दिख रही है.

Undefined
सैफ- करीना के बेटे जेह को पसन्द आई बुआ सबा की इयररिंग्स, दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल 2

जेह सबा के इयररिंग को खींच रहे है और बाद में वो उन्हें दे देती है. फोटोज में लिखा है कि जेह उनसे कहते है कि मुझे ये इयररिंग चाहिए!. जिसके बाद सबा उन्हें अपने इयररिंग दे देती है. तसवीर में सबा के एक्सप्रेशन देखने लायक है. ये तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Also Read: Bigg Boss 15: बिग बॉस OTT से सलमान खान के शो में प्रतीक सहजपाल की इंट्री, पवित्रा पुनिया को कर चुके हैं डेट

सबा अली खान अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर तैमूर अली खान, इनाया की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. सबा ने पिछले दिन ही तैमूर के साथ फोटो पोस्ट की थी. इसके अलावा इनाया के बर्थडे पर बेहद क्यूट फोटो पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में सबा ने लिखा था कि वो उसके साथ हमेशा है.

सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज पोस्ट करती रहती है. सबा सैफ से छोटी हैं और सोहा अली खान की बड़ी बहन है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 94.4K लोग फॉलो करते है और वो 275 लोगों को फॉलो करती है.

Also Read: Bigg Boss 15: कौन है बिग बॉस की कंटेस्टेंट अकासा सिंह? ग्लैमरस फोटोज से बटोर चुकी हैं सुर्खियां, PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें