सैफ अली खान ने आदिपुरुष के रावण वाले बयान पर दी सफाई, कहा लोगों का दिल दुखाने का इरादा . . .
सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के कारण चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो लंकेश की भूमिका निभाने वाले हैं. पिछले दिनों सैफ द्वारा एक बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया था. इस बयान को लेकर सैफ ने सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो लोगों का दिल दुखाने को लेकर ये बात नहीं कही थी.
सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के कारण चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो लंकेश की भूमिका निभाने वाले हैं. पिछले दिनों सैफ द्वारा एक बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया था. इस बयान को लेकर सैफ ने सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो लोगों का दिल दुखाने को लेकर ये बात नहीं कही थी.
फिल्म को लेकर सैफ ने दिया था ये बयान
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने अपने किरदार के बारे में बोलते हुए कहा था, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है. हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं. सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी.’
सैफ ने दी सफाई, कहा भावना को आहत करने का नहीं था इरादा
अभिनेता सैफ अली खान ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है”मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार के दौरान मेरे एक बयान ने विवाद पैदा कर दिया है और लोगों की भावनाओं को आहत किया है. यह मेरा इरादा कभी नहीं था या इस तरह का मतलब था. मैं ईमानदारी से हर किसी से माफी मांगना और अपना बयान वापस लेना चाहूंगा। भगवान। मेरे लिए हमेशा धार्मिकता और वीरता का प्रतीक रहा है. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम मिलकर काम कर रही है ताकि महाकाव्य को बिना किसी विकृतियों के प्रस्तुत किया जा सके.”
जल्द शुरु होने वाली है फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। फिल्म अगले साल तक ही फ्लोर पर पहुंच पाएगी. जबकि निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर चुके हैं.
इन फिल्मों में सैफ निभा चुके हैं खलनायक का किरदार
अभिनेता सैफ अली खान पहली बार निगेटिव किरदार में नहीं दिखने वाले हैं, इससे पहले भी वो ओमकारा, रेस ( ग्रे शेड) और तान्हाजी जैसी फिल्मों में विलेन के रुप में दिख चुके हैं.
Posted By: Shaurya Punj