बुरे फंसे सैफ अली खान, रावण वाले बयान पर एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरूष को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर वो मुसिबत में पड़ते नजर आ रहे हैं. खबर है कि निर्देशक ओम राउत (Om Raut) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खिलाफ एक वकील ने एक याचिका दायर की है. बता दें यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर को तय की है.
अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरूष को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर वो मुसिबत में पड़ते नजर आ रहे हैं. खबर है कि निर्देशक ओम राउत (Om Raut) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खिलाफ एक वकील ने एक याचिका दायर की है. बता दें यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर को तय की है.
क्या है मामला
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने अपने किरदार के बारे में बोलते हुए कहा था, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है. हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं. सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी.’
सैफ ने दी थी सफाई, कहा भावना को आहत करने का नहीं था इरादा
अभिनेता सैफ अली खान ने अपने बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था”मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार के दौरान मेरे एक बयान ने विवाद पैदा कर दिया है और लोगों की भावनाओं को आहत किया है. यह मेरा इरादा कभी नहीं था या इस तरह का मतलब था. मैं ईमानदारी से हर किसी से माफी मांगना और अपना बयान वापस लेना चाहूंगा। भगवान। मेरे लिए हमेशा धार्मिकता और वीरता का प्रतीक रहा है. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम मिलकर काम कर रही है ताकि महाकाव्य को बिना किसी विकृतियों के प्रस्तुत किया जा सके.”
क्या लिखा गया है याचिका में
सिविल कोर्ट के एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत एक आवेदन जमा किया है. दायर याचिका के मुताबिक, हिमांशु श्रीवास्तव ‘सनातन धर्म’ में अपनी गहरी आस्था रखते हैं. उन्होंने कहा है कि भगवान राम को अच्छाई और रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता रहा है और इसी संदर्भ में हर साल विजयादशमी के पर्व का पालन किया जाता है. अभियोजक ने कहा है कि 6 दिसंबर को मीडिया में दिए अपने एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा था कि ‘चूंकि लक्षण द्वारा रावण की बहन सुर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है.’
जल्द शुरु होने वाली है फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। फिल्म अगले साल तक ही फ्लोर पर पहुंच पाएगी. जबकि निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर चुके हैं.
Posted By: Shaurya Punj