नेशनल बैडमिंटन ट्रायल्स में साइना भी नहीं होंगी शामिल, दुबई में होगा एशियाई चैंपियनशिप टूर्नामेंट
National Badminton Trials 2023: 14 से 19 फरवरी 2023 को दुबई में एशियाई टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट खेला जाएगा. साइना और मालविका दोनों ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की. वहीं अर्जुन भी चोट के कारण ट्रायल्स का हिस्सा नहीं हो पायेंगे.
National Badminton Trials 2023: राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल उन बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 14 से 19 फरवरी को दुबई में होने वाली एशियाई टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेंगे. पूर्व नंबर एक साइना को आकर्षि कश्यप और मालविका बंसोड के साथ ट्रायल्स के लिए शामिल किया गया था.
साइना और मालविका ने ट्रायल्स में हिस्सा लेने से किया मना
सीनियर चयन समिति को एशियाई प्रतियोगिता में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के साथ दूसरी महिला एकल खिलाड़ी चुनने के लिए इन तीनों के नाम शामिल किये थे, लेकिन साइना और मालविका दोनों ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के एक सूत्र ने कहा कि साइना और मालविका ने बीएआई को ट्रायल्स के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी. इसलिए अस्मिता चालिहा को ट्रायल्स के लिए आमंत्रित किया गया है. कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी हटने का फैसला किया है. इससे अब आकर्षि और अस्मिता के बीच मुकाबला होगा.
विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर खिसकी साइना
साइना के लिए 2022 काफी मुश्किल रहा, जिसमें वह कई तरह की चोटों से जूझती रहीं और फॉर्म में नहीं होने से वह विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर खिसक गयी. अपने कार्यभार प्रबंधन के लिए वह पिछले साल अप्रैल में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल में भी उपलब्ध नहीं हो पायी थीं.चयन समिति ने एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय, सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को उनकी बेहतरीन विश्व रैंकिंग के आधार पर सीधे प्रवेश देने का फैसला किया. समिति ने 25 दिसंबर को वर्चुअल बैठक की थी, जिसमें उसने ट्रायल्स से 14 सदस्यीय टीम के अन्य सदस्यों का चयन करने का फैसला किया था. अब यह ट्रायल खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण एक दिन में ही हो जायेगा.
Also Read: IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हमें अभ्यास की जरूरत नहीं’
अर्जुन भी चोट के कारण ट्रायल्स में नहीं होंगे शामिल
पता चला है कि एम आर अर्जुन भी चोटिल हो गये हैं और वह भी ट्रायल्स का हिस्सा नहीं हो पायेंगे, जिससे पुरुष युगल स्थान के लिए कृष्णा प्रसाद गार्गा और विष्णुवर्धन गौड़ पी तथा ईशान भटनागर और साई प्रतीक के की जोड़ी के लिए यह नॉकआउट मुकाबला होगा. विजेता जोड़ी टीम में सात्विक और चिराग के साथ जुड़ जायेगी. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी ट्रायल्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि कुछ महीने पहले यह जोड़ी टूट चुकी है. महिलाओं के युगल में दो स्थान दाव पर लगे होंगे, जिसमें तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद दौड़ में सबसे आगे हैं. (भाषा इनपुट)