Loading election data...

झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया में पढ़ाई के लिए तैयार हैं लड़कियां, जानें इस साल कितनी है सीट

रक्षा सेवा व नौसेना आदि की तैयारी को लेकर अलग पहचान रखता है सैनिक स्कूल, छात्राओं के नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू, इस सत्र में 11 छात्राओं का होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2021 10:10 AM

Sainik school girl admission in Jharkhand कोडरमा : रक्षा सेवा खास कर नौसेना, थल सेना व वायु सेना में जाने के इच्छुक कैडेटों के लिए पंसदीदा रहे सैनिक स्कूलों के द्वार लड़कियों के लिए खोल दिये गये हैं. राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल तिलैया में इसी सत्र से लड़कियों की पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है. छात्राओं के नामांकन को लेकर पूरी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. जल्द ही निर्णय के अनुसार, छठी कक्षा में 11 छात्राओं का नामांकन होगा. सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने बताया कि यह आनंद का क्षण है.

लंबे समय से यह निर्णय प्रतीक्षारत था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लाल किले की प्राचीर से देश की रक्षा सेवाओं में बालिकाओं के प्रवेश का पथ पूरी तरह से खोल दिया है. सैनिक स्कूल सोसाइटी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. विद्यालय की बात करें, तो आधारभूत संरचनाओं, नामांकन से जुड़ी कई औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. सत्र 2021-22 के लिए कुल 11 बालिकाओं का प्रवेश होना है. प्राचार्य ने कहा कि हमारी बेटियों का मनोबल बहुत ऊंचा है और उनके उज्ज्वल भविष्य की चमक दिखाई दे रही है.

बालिकाओं के लिए होगा अलग छात्रावास

ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल तिलैया की स्थापना 16 सितंबर 1963 को हुई थी और अब तक यहां केवल छात्रों को ही अध्ययन की सुविधा प्राप्त थी. केंद्र व झारखंड सरकार के सहयोग से उन्नत सुविधाओं के साथ बालिकाओं के लिए नये छात्रावास की तैयारी चल रही है और 2021-22 का नया सत्र सैन्य छात्राओं के लिए शुरू होनेवाला है. ये सभी कार्य सैनिक स्कूल सोसाइटी के निर्देश के अनुरूप हो रहे हैं. बता दें कि सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व नौवीं में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा होती है. फिलहाल छठी कक्षा में छात्राओं का नामांकन लेने की स्वीकृति मिली है. सैनिक स्कूल तिलैया में छठी कक्षा में कुल 114 सीट हैं. इसमें अब 103 सीट लड़कों के लिए व 11 सीट लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version