Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर दो दिवसीय जुबिली समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त अबु इमरान ने महाविद्यालय के प्रगति की प्रशंसा करते हुए ईसाई समाज के द्वारा किये गये सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और धार्मिक कार्यों की भी सराहना की. इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सिविल सेवा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड कोचिंग सेंटर (Integrated Coaching Center latehar) का उद्घाटन किया.
स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में जेसुइट सोसाइटी को महुआडांड़ जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया. संत जेवियर्स महाविद्यालय (Saint Xavier’s College) जुबली समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, जेसुइट सोसाइटी हजारीबाग प्रोविंस के प्रमुख फादर संतोष मिंज और प्राचार्य डॉ एमके जोश, वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय बाड़ा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका और वाइस प्रिंसिपल द्वारा लिखित पुस्तक ‘छोटानागपुर की भूमि व्यवस्था’ का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत इंग्लिश और कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया. इस समरोह में विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य और गायन के माध्यम से झारखंड की कला व संस्कृति को प्रदर्शित किया.
संत जेवियर्स कॉलेज (Saint Xavier’s College news ) के विद्यार्थियों को सिविल सेवा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड कोचिंग सेंटर’ का उद्घाटन लातेहार उपायुक्त द्वारा किया गया. संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ के प्राचार्य फादर डॉ एमके जोश ने महाविद्यालय के दस वर्ष के सफर के उतार-चढ़ाव और खट्टे-मीठे अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया. संत जेवियर महाविद्यालय ने नीलाम्बर पिताम्बर विश्विद्यालय के टॉप कॉलेज में अपने को स्थापित किया है. महाविद्यालय को यूजीसी, नैक के द्वारा 2018 में बी प्लस ग्रेड दिया गया था. साथ ही NRIF में भी स्थान दिया गया है.
रिपोर्ट : वसीम अख्तर