भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय सिंह महासंघ के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. चुनाव के बाद अध्यक्ष बनते ही वह सबसे पहले बृजभूषण से मिलने पहुंचे. संजय के अध्यक्ष बनते ही इंटरनेशनल पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस महासंघ की अगुवाई बृजभूषण के करीबी और उनके बिजनेस पार्टनर करेंगे, उसके तहत कुश्ती नहीं खेलनी. मैं संन्यास की घोषणा करती हूं. समाचार एजेंसी एएनआई के एक वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है. दूसरी ओर महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह ने पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: Wrestler Sakshi Malik breaks down as she says "…If Brij Bhushan Singh's business partner and a close aide is elected as the president of WFI, I quit wrestling…" pic.twitter.com/26jEqgMYSd
— ANI (@ANI) December 21, 2023
बृजभूषण ने कही यह बात
डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, यह देश के पहलवानों की जीत है. मुझे उम्मीद है कि नए महासंघ के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी जो पिछले 11 महीनों से रुकी हुई हैं. दूसरी ओर, एक वीडियो में पहलवान साक्षी मलिक रोते हुए कहती हैं कि अगर बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ दूंगी.
Also Read: संजय सिंह चुने गए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, बृजभूषण शरण सिंह के माने जाते है करीबी
अधिकतर सीट पर संजय के पैनल के लोग
संजय सिंह तो अध्यक्ष बने ही, उनके पैनल के सदस्यों ने अधिकतर पदों पर आसान जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40 जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ सात वोट मिले. आरएसएस से जुड़े संजय वाराणसी के रहने वाले हैं. वह बृजभूषण के बहुत करीबी सहयोगी हैं. निवर्तमान प्रमुख की खेल में जबरदस्त रुचि को देखते हुए यह उम्मीद है कि संजय नीतिगत निर्णयों में उनसे सलाह लेंगे.
#WATCH | On his close aide and newly elected president of the Wrestling Federation of India, Sanjay Singh, former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says "I want to give the credit of victory to the wrestlers of the country and the Secretary of WFI. I hope that after the… pic.twitter.com/xd6hGxSnlR
— ANI (@ANI) December 21, 2023
फिर से शुरू होगी प्रतियोगिताएं
संजय ने चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह देश के हजारों पहलवानों की जीत है जिन्हें पिछले सात से आठ महीनों में नुकसान उठाना पड़ा है. महासंघ के अंदर चल रही राजनीति के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि हम राजनीति का जवाब राजनीति और कुश्ती का जवाब कुश्ती से देंगे. अनिता का पैनल हालांकि महासचिव पद अपने नाम करने में सफल रहा जब प्रेम चंद लोचब ने दर्शन लाल को हराया. रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के पूर्व सचिव लोचब ने 27-19 से जीत दर्ज की.