18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salaar Vs Dunki: बॉक्स ऑफिस पर डंकी-सालार के बीच छिड़ेगी जंग, इमोशन- रोमांस से भरपूर है शाहरुख खान की मूवी

फिल्म ‘डंकी’ से आखिरकार शाहरुख खान के साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी के काम करने की ख्वाहिश पूरी हो गयी है. बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्मों में इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और कॉमेडी भरपूर होता है, जो फिल्मों को मनोरंजक बताते आये हैं.

21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ दस्तक देने जा रही है. डंकी की टक्कर पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होने वाली है, जो 22 दिसंबर को रिलीज होगी. ‘डंकी’ से निर्देशक राजकुमार हिरानी का नाम जुड़ा है और‘सालार’ से केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील का. इस साल की सबसे बड़ी क्लैश भी कहा जा रहा है. जानकर इसे बॉलीवुड वर्सेज साउथ की जंग भी करार दे रहे हैं. इसी पर उर्मिला कोरी का आलेख.

इमोशन, कॉमेडी के साथ रोमांस से भरपूर है ‘डंकी’

‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी पहली फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करना चाहते थे. उन्होंने शाहरुख खान को ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के अलावा ‘थ्री इडियट्स’ भी ऑफर की थी, लेकिन शाहरुख खान ने दोनों फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म ‘डंकी’ से आखिरकार शाहरुख खान के साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी के काम करने की ख्वाहिश पूरी हो गयी है. बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्मों में इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और कॉमेडी भरपूर होता है, जो फिल्मों को मनोरंजक बताते आये हैं. फिल्म ‘डंकी’ में ये सबकुछ है. फिल्म ‘डंकी’ की कहानी पलायन की है. इसके किरदार बेहतर जिंदगी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे देश जाते हैं, लेकिन फिर वह अपने घर वापस आना चाहते हैं. इसमें काफी मार्मिकता है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन से लेकर सऊदी अरब में हुई है.

ताबड़तोड़ एक्शन से सजी है फिल्म ‘सालार’

साल की सबसे सफल फिल्मों के नाम शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’,सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का रहा है. इन फिल्मों में एक बात कॉमन है कि चारों में दर्शकों को खूब एक्शन देखने को मिला. ऐसे में इस साल को परफेक्ट विदाई देने के लिए फिल्म ‘सालार’ को इसके मेकर्स परफेक्ट बता रहे हैं. फिल्म में इस कदर इंटेंस फाइट है कि सेंसर बोर्ड ने इसको ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. मालूम हो कि इस फिल्म के निर्देशन से प्रशांत नील का नाम जुड़ा है. प्रशांत का दावा है कि एक्शन के मामले में सालार ‘केजीएफ’ पर भी भारी पड़ेगी.

फिल्म ‘सालार’ में यश का कैमियो

प्रभाष स्टारर इस पैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ में साउथ की फिल्मों के कई बड़े नाम भी जुड़े हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन और जगतपति बाबू इस फिल्म में प्रभाष के साथ दिखेंगे. श्रुति हसन इस फिल्म में प्रभाष की अपोजिट हैं, जो साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों का भी परिचित नाम है. साउथ के इन स्टार्स के साथ केजीएफ फेम यश भी इस फिल्म में दिखेंगे. यह बात सुर्खियों में बनी हुई है.

Also Read: Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर
शाहरुख को मिला विक्की-तापसी का साथ

शाहरुख एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हिट मशीन बन गये हैं. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्में ‘पठान’ व ‘जवान’ जबरदस्त सफल रही हैं. ‘डंकी’ से वह सफलता की हैट्रिक मारेंगे, ऐसी उम्मीद है. यूं तो किंग खान का नाम दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने के लिए काफी है, पर इस फिल्म में शाहरुख को जबरदस्त स्टारकास्ट का भी साथ मिला है. तापसी पन्नू के साथ शाहरुख की जोड़ी बनी है. शाहरुख की इस फिल्म में विक्की कौशल व बोमन ईरानी भी हैं.

बजट के मामले में फिल्म ‘डंकी’ एक कदम आगे

किसी भी फिल्म की सफलता में उसके बजट का अहम भूमिका होती है. इस मामले में ‘डंकी’ एक कदम आगे है, क्योंकि फिल्म का बजट 100 करोड़ के अंदर था, जबकि ‘सालार’ का बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है. कम बजट की वजह से ‘डंकी’ रिलीज के पहले ही मुनाफे में चली गयी है, क्योंकि फिल्म को सैटेलाइट राइट्स में अच्छी डील मिली है. फिल्म विश्लेषक राज बंसल कहते हैं कि बजट के साथ-साथ शाहरुख का स्टारडम भी प्रभास के मुकाबले ज्यादा है. शाहरुख की पिछली दोनों फिल्में सुपरहिट रही हैं, जबकि प्रभाष की पिछली पैन इंडिया फिल्में दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आयी है.

डंकी’ की कामयाबी के लिए भी शाहरुख फिर पहुंचे मां वैष्णो देवी मंदिर

फिल्म ‘डंकी’ की सफलता के लिए भी सुपर स्टार शाहरुख खान एक बार फिर जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे. यह साल शाहरुख खान के लिए काफी लकी रहा है. शाहरुख भी भाग्य में काफी यकीन रखते हैं. इस बात पर शायद आपको यकीन न हो, लेिकन बीते 11 महीनों में शाहरुख ने जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के दरबार में तीसरी बार हाजिरी लगायी है. इस साल टिकट खिड़की पर उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं. यशराज बैनर की ‘पठान’ जिसने कामयाबी की एक नयी कहानी लिखी थी. ‘पठान’ ने भारत में 543.09 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 1050.05 करोड़ रही थी. जबकि, उसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया था. ‘जवान’ दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. खास बात है इन दोनों फिल्मों की रिलीज के वक्त शाहरुख मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे और अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ के लिए भी शाहरुख खान 12 दिसंबर को वैष्णो देवी आये थे. उनका यह वीडियो खूब वायरल भी हुआ था. शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज फिल्म ‘डंकी’ की निर्माता कंपनी है.

अंक ज्योतिष से तय हुई है ‘सालार’ की रिलीज डेट

पैन इंडिया स्टार प्रभाष की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इस साल ‘सालार’ को 28 सितंबर 2023 में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा नहीं हुआ था, जिस वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया और अब यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली. इसलिए यह शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के साथ क्लैश कर रही है. कहा जा रहा है कि यह साल की सबसे बड़ी क्लैश होगी. इस फिल्म के निर्माता विजय बताते हैं कि दोनों फिल्मों की रिलीज के लिए यह परफेक्ट समय है, क्योंकि यह हॉलिडे का समय है. साथ ही वे यह भी बताते हैं कि वह फिल्म की रिलीज में फेरबदल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अंक ज्योतिष की राय लेने के बाद 22 दिसंबर की तारीख तय की है. वे बताते हैं कि हमने अपने विश्वास के आधार पर इस तारीख की घोषणा की है. हम पिछले 10-12 सालों से अपने प्रोडक्शन की फिल्मों की रिलीज तारीख इस तरह से ही तय करते आ रहे हैं. आगे भी ऐसा करेंगे. उन्हें भरोसा है कि दर्शकों का भी प्यार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें