24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salaar vs Dunki Box Office Collection: ‘सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल

Salaar vs Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. वहीं, प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों का क्लैश इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस टकराव था. चलिए आपको बताते है अबतक किसने कितनी कमाई की.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 11

प्रभास की सालार सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य किरदार में है. जबकि डंकी फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों से अपार प्यार और सराहना मिल रही है.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 12

राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 7वें दिन करीब 9.75 करोड़ की कमाई की है.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 13

शाहरुख खान की डंकी का अबतक 151.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया है. बता दें कि ये मूवी किंग खान की इस साल की तीसरी रिलीज थी.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 14

डंकी में पहली बार शाहरुख और राजकुमार ने साथ में काम किया है. हालांकि राजकुमार ने एक्टर को पहले भी अपनी दो फिल्मों का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. कहानी चार दोस्तों के आस-पास घूमती है जो विदेश जाना चाहते है.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 15

डंकी से पहले शाहरुख की पिछली दो फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया, जबकि जवान ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 रुपये का कलेक्शन किया था.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 16

डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी है. हालांकि विक्की और बोमन इसमें कैमियो रोल में नजर आए थे.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 17

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत सालार: सीज फायर – भाग 1 को रिलीज हुए छह दिन हो गए है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छठे दिन मूवी ने 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 18

केजीएफ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार का कुल कलेक्शन 297.40 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि सालार ने 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बनने पठान, जवान और एनिमल को पीछे छोड़ दिया है.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 19

‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्शन से भरपूर ड्रामा प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमरन के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है.

Undefined
Salaar vs dunki box office collection: 'सालार 300 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, शाहरुख की डंकी का हाल बेहाल 20

प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई. फिल्म को लेकर काफी विवाद और हंगामा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें