कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट में 90 पुलिस कर्मी सरकारी आवासों पर कब्जा जमा हुए हैं. यह दबंग दूसरे जिलों में तैनात हैं. लेकिन, सरकारी क्वार्टर नहीं छोड़े हैं. बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी कब्जा बनाए हुए हैं. अब इन सभी पुलिस कर्मियों का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक पुलिस लाइन और रेल बाजार में पुलिस विभाग में तैनात दरोगा और सिपाहियों के लिए आवास बने हुए हैं. इनमें से करीब 90 ऐसे दरोगा- सिपाही हैं. जिनका गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है, लेकिन ,आज तक उन्होंने सरकारी आवास को नहीं छोड़ा है.उन्हें कई बार नोटिस दिया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.अब सख्त कार्रवाई करते हुए सभी का 1 महीने का वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने का सभी को अल्टीमेटम दिया गया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि यदि वेतन कटौती और विभागीय कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं माने तो ताला तोड़कर आवास खाली कराया जाएगा. भारी संख्या में ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी तैनाती शहर में है. लेकिन, उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है.250 से अधिक पुलिसकर्मी सरकारी आवास के लिए आवेदन कर चुके हैं.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी