बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. दबंग खान के घर कड़ी सुरक्षा है. आठ से दस कांस्टेबल 24 घंटे उनकी सुरक्षा में शामिल रहेंगे. दूसरी तरफ एक्टर के करीबियों की मानें तो उन्हें कोई टेंशन नहीं है. उन्हें इतनी कड़ी सुरक्षा से भी एतराज है.
सलमान खान की सुरक्षा में मुंबई पुलिस ने तगड़ी सिक्योरिटी की है. पहले सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी थी. हाल ही में उन्हें ईमेले आया जिसमें, लिखा था, “गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है.” इसके बाद से ही पुलिस काफी एक्टिव हो गई है और उनके घर के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के एक करीबी ने बताया कि, ‘सलमान धमकी को सबसे ज्यादा नॉर्मल ले रहे हैं…या हो सकता है कि वह नॉर्मल होने की एक्टिंग कर रहे है ताकि उनके माता-पिता परेशान ना हो. परिवार का कोई भी सदस्य अपने डर को चेहरे पर नहीं दिखा रहा. बाहर से सलीम साहब बहुत शांत रहते हैं, लेकिन सलीम साहब की इस धमकी से रातों की नींद उड़ गई है.
Also Read: Salman Khan: धमकी मिलने के बाद सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंबई पुलिस ने एक्टर को दी ये सलाह
वहीं, सलमान खान इतने कड़े सुरक्षा के खिलाफ थे. सलमान को लगता है कि वह जितना अधिक ध्यान खतरे पर देंगे, उतना ही दूसरों को लगेगा कि वो जो करना चाहता है उसमें सफल हो गया. साथ ही उन्हें लगता है जो जब होना होगा, वो तब होगा. हालांकि परिवार के दबाव की वजह से एक्टर ने सारे आउटिंग रद्द कर दिए है. उन्होंने सिर्फ ईद रिलीज किसी का भाई किसी की जान के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे.
एक इंटरव्यू में पंजाब के बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान अगर माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. पिछले चार-पांच सालों से सलमान को मारना चाहता हूं. सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी इसी तरह अहंकारी था. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए. उसके जिंदगी का लक्ष्य सलमान को मारना है.