17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान के बॉडी डबल हैं परवेज काजी, इन फिल्मों में कर चुके हैं काम, Photos देख आप भी खा जायेंगे धोखा

salman khan body double parvez kazi latest photos grabbing headline for radhe shoot parvez kazi personal life unknown facts bud : सलमान खान (Salman Khan )की हालिया रिलीज फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अब राधे के सेट से सुपरस्टार के बॉडी डबल के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Salman Khan body double Parvez Kazi : सलमान खान (Salman Khan )की हालिया रिलीज फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अब राधे के सेट से सुपरस्टार के बॉडी डबल के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में एक और खास बात यह है कि सलमान खान के बॉडी डबल परवेज काजी (Parvez Kazi)का लुक कुछ हद तक बॉलीवुड स्टार से मिलता है. परवेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो सलमान के साथ फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं.

परवेज काजी (Parvez Kazi)मुंबई के मीरा रोड़ निवासी हैं. परवेज काजी पिछले सात सालों से सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. वो अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी. वो सलमान के बॉडी डबल का काम कर रहे हैं. उन्होंने अब तक भारत, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, रेस 3 , राधे और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में सुपरस्टार के बॉडी डबल का काम किया है.

सलमान खान के साथ काम करने को लेकर परवेज काजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें सलमान के साथ काम करना बहुत पसंद है. वो उनके साथ के समय को इंज्वॉय करते हैं और सलमान खान उन्हें काफी मौका देते हैं. वो इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें ये मौका मिला. वो जहां भी जाते हैं उन्हें काफी इज्जत मिलती है. उनका कहना है कि सलमान खान तो बहुत हैंडसम है और वो उनका 10 प्रतिशत भी नहीं हैं.

परवेज काजी ही नहीं बल्कि उनका परिवार भी सलमान खान का बड़ा फैन है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है जिसमें उनका पूरा परिवार सलमान खान के साथ खड़ा है. उन्होंने खुद का सलमान की तरह दिखाने के लिए अपने लुक और बॉडी पर काफी काम किया है जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तसवीरें हैं. सलमान की तरह दिखने की वजह से वो सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर चेहरा बन गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CJTA2DZADRu/
Also Read: Anupama Spoiler Alert : अनुपमा की इस सच्चाई से अनजान वनराज, काव्या संग किया शादी का फैसला

परवेज काजी ने आजतक से खास बातचीत में कहा था कि, वो सलमान खान के साथ सात से आठ साल से जुड़े थे. वो पहले एक नौकरी किया करते थे, जिसमें उन्हें महीने में 15 से 20 हजार रुपये मिलते थे. इसके बाद जब से उन्होंने सलमान खान के साथ काम करना शुरू किया है उनकी कमाई में आठ गुना इजाफा हुआ है. बता दें कि परवेज इनदिनों राधे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें