17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan के जीजा Ayush Sharma ने शेयर किया बाल्‍ड लुक, Varun Dhawan के इस कमेंट ने जीत लिया दिल

Ayush Sharma photo : सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आयुष की इस तस्वीर पर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि बॉलीवुड सितारे भी खूब कमेंट कर रहे हैं. लॉकडाउन के इनदिनों में सभी कलाकार घरों में बंद हैं.

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आयुष की इस तस्वीर पर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि बॉलीवुड सितारे भी खूब कमेंट कर रहे हैं. लॉकडाउन के इनदिनों में सभी कलाकार घरों में बंद हैं. कुछ दिनों पहले आयुष बेटे आहिल का हेयरकट करते नजर आये थे लेकिन आयुष ने बाल्‍ड लुक अपना लिया है.

इस बात की जानकारी खुद आयुष ने अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए दी है. इतना ही नहीं अपने इस लुक के साथ आयुष ने अपनी दमदार बॉडी के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तसवीर के साथ आयुष ने कैप्‍शन में लिखा,’ बाल्ड लुक और बडास लुक, कैसा लगा?’ फैंस को आयुष का बाल्‍ड लुक तो पसंद आ रहा है, उनके रफ एंड टफ लुक भी फैंस को हैरान किया है.

View this post on Instagram

Bald Look or Badass Look. Kaisa laga ?

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

आयुष की इस तस्वीर पर वरुण धवन ने भी जोरदार कमेंट किया है तो वायरल हो रहा है. वरुण कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन’.’ बता दें कि स्टोन कोल्ड रेसलिंग डब्लू डब्लू एफ (WWF) और डब्लू डब्लू ई (WWE) का बड़ा नाम हैं. अविनाश गोवारिकर ने लिखा- ‘ऊ… लिका बाहर आ गया.’ फैंस भी इस तसवीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा,’ आयुष आप एक अच्छे पिता, अच्‍छे पति और सुपर अभिनेता हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍या ट्रांसफॉरमेशन है.’ एक और यूजर ने लिखा- आप तो छा गये शर्मा जी.’ बता दें कि आयुष ने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड से डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा से शादी की है.

Also Read: WHATT! घास खा रहे हैं सलमान खान? ये वीडियो हो रहा है तेजी से VIRAL

वहीं सलमान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही हैं, वो लॉकडाउन के पहले ही यहां आए थे. इसके बाद से वो घर नहीं जा पाए हैं. बीते दिनों ही सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सोहेल खान के बेटे और अपने भतीजे निर्वान खान के साथ दिखे थे. इस वीडियो की शुरुआत में ही सलमान ने कबूल किया था कि वो बुरी तरह डर गए हैं. सलमान खान इस वीडियो में कहते दिखे थे, ‘हम लोग यहां पर आए थे कुछ दिनों के लिए और अब हम यहीं पर हैं, तो हम लोग तो भई डर गए हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें