फिल्म के सेट पर ‘ड्रेस कोड’ के नियम को लेकर सलमान खान ने दी सफाई, बोले- महिलाएं जितनी ढकी होंगी उतना…
कुछ समय पहले पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान के फिल्म सेट पर लड़कियां लो नेकलाइन ड्रेस नहीं पहन सकती. इसपर सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात कह दी है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि महिलाओं की देह अनमोल है और वे जितनी ढंकी रहेंगी, उतनी अच्छी दिखेंगी. सलमान खान ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि यह महिलाओं के बारे में नहीं है, बल्कि पुरुषों के बारे में है, जो महिलाओं को एक खास तरह से देखते हैं. ‘‘किसी का भाई किसी की जान’’ फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री पलक तिवारी ने कुछ समय पहले कहा था कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के लिए एक ‘ड्रेस कोड’ है.
सलमान खान ने कहा- मुझे लगता है कि महिलाओं की देह…
कार्यक्रम के प्रस्तोता ने जब सलमान खान से सवाल किया कि क्या फिल्म के सेट पर महिलाओं के लिए ‘ड्रेस कोड’ है, अभिनेता ने कहा, ‘‘जब आप एक शालीन फिल्म बनाते हैं तब हर कोई परिवार के साथ इसे देखने जाता है. मुझे लगता है कि महिलाओं की देह अनमोल है. वह जितनी ढंकी रहेगी, वे उतनी अच्छी दिखेंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह महिलाओं के बारे में नहीं है. यह पुरूषों के बारे में है, महिलाओं…आपकी पत्नी, आपकी बहन, आपकी मां को देखने के उनके तरीके के बारे है. मैं नहीं चाहता कि उन्हें अपमानित होना पड़े.’’
पलक तिवारी ने क्या कहा था?
कुछ समय पहले पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था, जब मैं अंतिम पर सलमान सर के साथ काम कर रही थी, तो मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग यह जानते हैं, सलमान सर का एक नियम था की कोई भी लड़की मेरे सेट पर, लो नेकलाइन नहीं पहनेंगी. सभी लड़कियों अच्छे से कवर्ड होनी चाहिए. बता दें कि पलक ने भाईजान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. (भाषा इनपुट के साथ)