Salman Khan का गाना Pyaar Karona यूट्यूब पर हुआ रिलीज, फैंस बोले- सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्तां हमारा…

Salman khan Corona Song: सुपरस्‍टार सलमान खान का कोरोना वायरस को लेकर एक गाना बनाया है जिसका ऑडियो उन्‍होंने जारी कर दिया है. इस गाने को उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

By Budhmani Minj | April 20, 2020 3:27 PM

सलमान खान (Salman Khan) ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के लिए प्‍यार करोना (Pyaar Karona) एक गाना बनाया है. इस गाने को ऑडियो सुबह रिलीज कर दिया गया था. अब सलमान खान ने इस गाने को यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया है. सलमान ने आज इस गाने को रिलीज करने का वादा किया था. उनका यह गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि यह गाना खुद दबंग खान सलमान ने गाया है.

इस गाने को प्री‍मियर शाम 3 बजे होगा. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इसे शेयर करते हुए सलमान ने कैप्‍शन में लिखा,’ इमोशनली पास रहोना, फिजिकली दूर रहोना, ऐसे ही इस लॉकडाउन तक प्‍यार करोना.’ #PyaarKarona!

इस गाने पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. सलमान इस गाने में ‘सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्तां हमारा’ की कुछ लाइनें भी गा रहे हैं. फैस भी अपने कमेंट में इस लाइन को दोहरा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इस गाने का बेसब्री से इंतजार था.’

खास बात यह है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में सलमान खान लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करते नजर आ रहे हैं. साथ ही लोगों को कह रहे हैं कि सबसे प्‍यार करोना… एहतियात करोना…मदद करोना…ख्‍याल करोना…फिक्र करोना. सलमान खान ने इस गाने को हुसैन दलाल के साथ लिखा है. ‘प्यार करोना’ की रचना साजिद वाजिद ने की है.

सलमान ने अपने पनवेल के फार्महाउस में रहते हुए गाने को अपने फोन पर रिकॉर्ड किया और बाद में इसका निर्माण मुंबई में किया गया. गाने के बारे में बात करते हुए सलमान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, “मेरे दिमाग में यह धुन एक गीत के लिए थी. करोना शब्द इसके लिए वास्तव में अच्छी तरह से फिट है. इसलिए, हमने इसे बनाने फैसला किया और लगभग पांच मिनट में हमारे पास यह गीत था … गीत बिल्कुल वही व्यक्त करता है जो मैं दुनिया को बताना चाहता हूं – प्यार करौना, मदद करोना, सब्र रखोना. “

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी थी. सलमान खान ने अपने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल मेरे यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज किया जाएगा. उम्मीद करता हूं कि आप इसे हैंडल कर पाएंगे’. इस गाने की रिकॉर्डिंग हो गई है. वीडियो सॉन्ग 22 अप्रैल को यूट्यूब पर होगा. वहीं ऑडियो के लिए आपको 27 अप्रैल का इंतजार करना पड़ेगा. 27 अप्रैल को इसका ऑडियो वर्जन भी जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों को Salman की डांट, बोले- ‘घरवालों की अर्थी उठाओगे क्या..’

सलमान खान ने बीते दिनों बताया था कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. सलमान खान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा. वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा.

Next Article

Exit mobile version