सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे की काफी चर्चा है. ईद के अवसर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. आपको बता दें ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को कोरोना महामारी के बाद रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा फिल्मों को ज़ी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. वहीं, जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.
सलमान खान ने फिल्म राधे को लेकर बताया कि, ‘जब पूरे देश में कोरोना महामारी समाप्त होगी और लोगों के लिए सिनेमा हॉल में जाना पूरी तरह से सुरक्षित होगा. तब वो इस फिल्म को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज़ करेंगे. सलमान खान ने कहा कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. लोगों को घर बैठे ही इसे देखने का मौका मिलेगा. कोरोना चले जाने के बाद इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा.’ फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे तो उनके साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.
सलमान के फैंस को बेसर्बी से है राधे का इंतजार
सलमान खान की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. सलमान की फिल्में ईद पर सिनेमाघरों की शोभा बढ़ाती आई हैं. वांटेड, दबंग, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्में ईद पर आई है और सफलता के झंडे गाड़े हैं. पहली बार सलमान की कोई फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. दर्शक करीब डेढ साल बाद सलमान की फिल्म रिलीज होने वाली है. इससे पहले 2019 के क्रिसमस पर दबंग 3 रिलीज हुई थी.
Posted By: Shaurya Punj