7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान ने पनवेल में चलाया ऑटो रिक्शा, यूजर्स बोले- सांप को ढूंढ़ने निकले भाई…

वायरल वीडियो में सलमान पनवेल की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं. सलमान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan ) इनदिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में वक्त बिता रहे हैं. उन्होंने अपने इस वेकेशन होम में अपना 56वां जन्मदिन मनाया. उन्हें कुछ दिन पहले यहां सांप ने काट लिया था जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो यहां आराम फरमा रहे हैं. लेकिन इसने अभिनेता के हौसले को कम नहीं किया है. अब वो अपने पुराने तेवर में लौट आये हैं और उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में सलमान पनवेल की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं. सलमान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शॉर्ट्स, टी-शर्ट और एक टोपी पहनी है. वह पनवेल के आसपास ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं , जो मुंबई से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सलमान को ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखते हुए उनके फैंस उत्साहित हो गये हैं. इस वीडियो को मानव मंगलानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें कि, सलमान खान पिछले हफ्ते दोस्तों और परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पनवेल के फार्महाउस पहुंचे थे. लेकिन खास मौके के एक दिन पहले सलमान को तीन बार सांप ने काट लिया और उन्हें नई मुंबई के कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

अपने जन्मदिन पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सलमान ने कहा था “एक सांप मेरे कमरे में घुस गया था. पनवेल वाला फार्महाउस काफी जंगल में है. मैं उसे लाठी की मदद से बाहर ले गया. धीरे-धीरे वह मेरे हाथ के पास आ गया. फिर मैंने जब सांप को फार्महाउस से बाहर छोड़ने के लिए पकड़ा, तब उसने मुझे तीन बार काटा. यह एक तरह का जहरीला सांप था. मैं 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा …अब मैं ठीक हूं.”

Also Read: जाह्नवी कपूर ने खूबसूरत लोकेशन पर कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वायरल हो रही ये तसवीरें…

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इनदिनों बिग बॉस 15 को होस्ट कर रहे हैं. इस बार वीकेंड का वार 31 दिसंबर को होगा. जिसमे कई चर्चित सेलेब्स शामिल होंगे. इससे जुड़ा एक प्रोमो कलर्स चैनल ने शेयर किया है. इसके अलावा वो जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel