19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली का चौंकानेवाला खुलासा, बोलीं- 5 और 9 की उम्र में हुआ था यौन शोषण

salman khan ex girlfriend somy ali shocking revelation i was abused at the age of 5 and 9 bud : एक्‍ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) 90 के दशक में अपनी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब रहीं. एक्‍ट्रेस ने अब एक्टिंग छोड़ दी है और एक कार्यकर्ता को 'नो मोर टियर्स' नामक अपना एनजीओ चला रही हैं.

Somy Ali on shocking revelation : एक्‍ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) 90 के दशक में अपनी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब रहीं. एक्‍ट्रेस ने अब एक्टिंग छोड़ दी है और एक कार्यकर्ता को ‘नो मोर टियर्स’ नामक अपना एनजीओ चला रही हैं. हाल ही में एक्‍ट्रेस ने खुद के साथ हुए भयावह घटना का जिक्र किया. सोमी अली के इस चौंकानेवाले खुलासे की वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं. उन्‍होंने बताया कि कि वो यौन शोषण का दर्द झेल चुकी हैं.

सोमी अली ने पीपींग मून को दिए एक इंटरव्यू में बतासा कि, वो पिछले 14 साल से इस संगठन के साथ काम कर रही है और अब उन्‍हें इस बारे में बोलने की हिम्‍मत हुई है. उन्‍होंने बताया कि,”पहली बार जब मेरा यौन शोषण पाकिस्तान में हुआ था, तब मैं 5 साल की थी. नौकर के क्वार्टर में 3 घटनाएं हुईं. मैंने अपने मम्मी और पापा को बताया, कार्रवाई की गई.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे जो बताया, वो ये था कि,” बेटा ये किसी को बताना नहीं. मैं इसी दर्द में कई सालों तक रही. मैंने सोचा, “क्या मैंने कुछ गलत किया? मुझे मेरे माता-पिता द्वारा ऐसा क्यों बताया गया? “पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां बहुत छवि आधारित हैं. वो मुझे प्रोटेक्‍ट कर रहे थे, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पायी थी. यही घटना जब मैं 9 की हुई तब हुआ और फिर 14 साल की उम्र में मेरा रेप हुआ.’

Also Read: RRR : आलिया भट्ट का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज़! सीता का किरदार निभायेंगी एक्‍ट्रेस

अभिनेत्री ने कहा, “तीन साल पहले, मैंने बोलना शुरू कर दिया था. भले ही मैं 14 साल से इस गैर-लाभकारी संगठन को चला रही थी, लेकिन मैं खुद इस बारे में नहीं बोल पाई.” अभिनेत्री जिस संस्‍था के साथ काम कर रही है वो बलात्कार पीड़ितों और यौन शोषण का शिकार हो चुकी बच्चियों की मदद करती है.

गौरतलब है कि, बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान पर उनका बचपन से क्रश था. 16 साल की उम्र में सोमी अली को उनकी मां को मुंबई (भारत) जाने की अनुमति दी. वो 1991 और 1998 के बीच दस हिंदी फिल्मों में शीर्ष बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ एक लीड एक्‍ट्रेस के रूप में दिखाई दीं. मुंबई में रहने के दौरान, वह बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान के साथ आठ साल तक रिलेशनशिप में थी. दिसंबर 1999 में, वो अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए फ्लोरिडा लौट आईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें