24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान ने KRK के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, अब एक्टर बोले रिव्यू डिलीट कर दू्ंगा केस वापस लें…

salman khan file defamation case against kamaal rashid khan for radhe review krk request salim khan sir not to proceed bud : अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले कमाल आर खान (KRK) का सलमान खान (Salman Khan) का हालिया रिलीज फिल्म 'राधे' (Radhe)का रिव्यू करना भारी पड़ गया है. केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करते हुए स्टार्स का मजाक उड़ाते रहते हैं.

अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले कमाल राशिद खान (KRK) का सलमान खान (Salman Khan)का हालिया रिलीज फिल्म ‘राधे’ (Radhe)का रिव्यू करना भारी पड़ गया है. केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करते हुए स्टार्स का मजाक उड़ाते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें सलमान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का रिव्यू करना भारी पड़ गया है. सलमान ने केआरके के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में मानहानि की शिकायत दाखिल की है.

सलमान की कानूनी टीम ने सोमवार को शिकायत के संबंध में कमाल खान को कानूनी नोटिस भेजा है. कमाल खान ने खुद इसकी जानकारी दी है और शिकायत की कॉपी भी साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ”सलमान खान ने राधे की समीक्षा के लिये मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है. नोटिस के अनुसार, सलमान खान की लीगल टीम गुरुवार को शहर की एक अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई के लिये अपील करेगी.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397181935370260485

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”डियर सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फैंस के लिए समीक्षा दे रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं. मुझे अपनी फिल्मों की समीक्षा करने से रोकने के बजाय आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा! केस के लिए धन्यवाद.”

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397343649277435907
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397396208725880832

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘मैंने कई बार कहा कि मैं कभी किसी निर्माता, अभिनेता की फिल्म की रिव्यू नहीं करता अगर वह मुझसे रिव्यू नहीं करने के लिए कहता है. राधे की रिव्यू के लिए सलमान खान ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया यानी वह मेरी रिव्यू से बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए मैं अब उनकी फिल्मों की रिव्यू नहीं करूंगा. मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है.’

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397396206997839878
Also Read: Singham 2 फेम सोनाली कुलकर्णी के घर में घुसा अज्ञात शख्स, पिता पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने मामले में किया ये खुलासा

हालांकि आखिरी ट्वीट में उन्होंने केस वापस लेने की रिक्वेस्ट करते हुए लिखा, आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहाँ खत्म करने के लिए नहीं हूं. न सलमान की फिल्में ना उनका करियर. मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए फिल्मों की रिव्यू करता हूं. इसलिए मुझे उनकी फिल्म की रिव्यू करने से रोकने के लिए मामला दर्ज करने की जरूरत नहीं है. सलीम सर, मैं यहां किसी को ठेस पहुंचाने नहीं आया हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्म की समीक्षा नहीं करूंगा. कृपया उन्हे मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहें. यदि आप चाहें तो मैं अपने रिव्यू वीडियो भी हटा दूंगा. धन्यवाद सलीम साहब!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें