सलमान खान ने मुंबई पुलिस को दान किए 1 लाख सैनिटाइजर

salman khan frsh sanitisers frontline warriors mumbai police: कोरोना वायरस महामारी के बीच मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर मुंबई के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं का साथ देने के लिए सामने आए हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में एक पर्सनल ग्रुमिंग केयर ब्रांड फ्रेश (FRSH) लॉन्‍च किया था. अब सलमान ने अपने ब्रांड के हैंड सैनिटाइज़र मुंबई पुलिस विभाग में दान किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2020 5:29 PM

कोरोना वायरस महामारी के बीच मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर मुंबई के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं का साथ देने के लिए सामने आए हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में एक पर्सनल ग्रुमिंग केयर ब्रांड फ्रेश (FRSH) लॉन्‍च किया था. अब सलमान ने अपने ब्रांड के हैंड सैनिटाइज़र मुंबई पुलिस विभाग में दान किये हैं. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को 1 लाख सैनिटाइजर दान किया है जिसकी तारीफ की जा रही है. सलमान ने जरूरत पड़ने पर हमेशा देश के जरूरतमंद लोगों की मदद की है.

युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा,’ हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं की मदद करने के लिए सलमान खान भाई का धन्यवाद. पुलिस विभाग में हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को FRSH sanitisers वितरित करने के लिए.’ राहुल के अनुसार, सलमान ने 1 लाख से अधिक लोगों को सैनिटाइजर वितरित किया गया है.

सलमान की उदारता और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लोग उनकी खूब तारीफ़ कर रहे है. बता दें कि सलमान इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस में हैं, लेकिन जरूरत के इस समय में, उन्होंने मुंबई पुलिस तक पहुंच सुनिश्चित करने और सहायता करने का प्रयास किया है, जो शहर के लोगों के लिए पूरी सावधानी से काम कर रहे हैं.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान मदद के लिए आगे आए है. वो लगातार लोगों की हेल्प कर रहे है. हाल ही में उन्होंने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहे हैं.

Also Read: Salman Khan ने निभाया अपना वादा, 16 हजार मजदूरों के अकाउंट में मनी ट्रांसफर शुरू

वीडियों में सलमान के साथ यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी थी. सभी लोग सलमान खान की मदद कर रहें थे. वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर सामान रख रहे हैं और बाहर भेज रहे थे. सलमान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस के आसपास बने गांवों में रहने वाले जरूरतमंद को राशन देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की थी.

गौरतलब है कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था. पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी. सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है.

posted by: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version