15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tere Bina Song: सलमान खान जैकलीन फर्नांडीज का रोमांटिक सॉन्‍ग ‘तेरे बिना’ रिलीज

Salman Khan Jacqueline Fernandez romantic song Tere Bina releases today: सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का नया गाना 'तेरे बिना' (Tere Bina) 12 मई यानी आज 12 बजे रिलीज कर दिया गया. इस गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री आपका मन मोह लेगी.

सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का नया गाना ‘तेरे बिना’ (Tere Bina) 12 मई यानी आज 12 बजे रिलीज कर दिया गया. इस गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री आपका मन मोह लेगी. सलमान ने हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज किया था जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया था. खास बात यह है कि इस गाने को सलमान खान के पनवेल‍ स्थित फॉर्महाउस पर शूट किया गया है.

फैंस लगातार इस गाने को लेकर कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस कह रहे हैं वे इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ फैंस सलमान की आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज ने दीवाना बना दिया भाईजान.’ वहीं फैंस सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं.

दरअसल सलमान कुछ समय के लिए फॉर्महाउस पर समय बिताने पहुंचे थे, जिसके बाद देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से सुपरस्‍टार यहीं फंस गये. हालांकि सलमान इस टाइम का बखूबी इस्‍तेमाल कर रहे हैं. सुपरस्‍टार ने यहीं से कोरोना वायरस पर बना गाना प्‍यार करोना (Pyar Karona) रिलीज किया था.

फॉर्महाउस पर सलमान की फैमिली के अलावा जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez), लूलिया वंतूर (Iulia Vantur), वलूशा डी सूसा (Walusha De Sousa) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी मौजूद हैं. हाल ही में वलूशा ने सलमान और जैकलीन से इस गाने को लेकर कई बातें की थीं.

इस गाने को शूट करने के लिए सलमान ने लॉकडाउन के सारे नियमों को ध्यान में रखा है. हालांकि आपको इसके टीजर को देखकर जरा भी नहीं लगेगा कि यह लिमिटेड रिसोर्सेज के बीच शूट हुआ है. वहीं, इस गाने को सलमान खान ने गाया है. कंपोज किया है उनके दोस्त अजय भाटिया ने और शब्बीर अहमद ने लिखा है.

Also Read: क्या Salman Khan संग शादी रचाने जा रही हैं यूलिया वंतूर, जानें- क्या मिला जवाब

‘दबंग’ अभिनेता ने इस गाने की शूटिंग के बारे में बात करते कहा, “हमें शूटिंग करने में लगभग चार दिन लग गए, हालांकि, हमने इस फॉर्महाउस की प्रॉपर्टी को ज्यादा नहीं दिखाया है, क्योंकि मैं इसे दिखाना नहीं चाहता.” जब जैकलीन ने इसके पीछे का कारण पूछा, तो सलमान ने कहा, “यह मेरा घर है”. जैकलीन ने इस गाने के बारे में कहा कि यह शानदार है.

वहीं, सलमान शहर से दूर हैं लेकिन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दैनिक श्रमिकों का ध्यान रखा जाए. वह अपने प्रशंसकों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने फार्महाउस से वीडियो साझा कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था. अब उन्‍होंने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें