8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होते ही Bholaa की कमाई पर लगा फुलस्टॉप, इन फिल्मों का भी हुआ बुरा हाल

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 18 से 19 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं इस बड़ी रिलीज से भोला सहित कई फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ेगा.

सलमान खान की ईद रिलीज किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को फिल्म और इसकी कहानी दोनों पसंद आ रही है. कई दर्शक तो सिनेमाहॉल के बाहर जमकर डांस कर रहे हैं, तो कई पटाखे जलाते देखे गए. कुछ ऑडियंस ने मूवी की तारीफ में कहा कि बहुत दिनों बाद ऐसी फैमिली एंटरटेनर एक्शन सीक्वेंस फिल्म देखी है. हालांकि कुछ जगहों पर थियेटर्स में सुस्ती भी देखने को मिली. अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. इसमें ओपनिंग डे में 12 करोड़ कमाए है. इस बड़ी रिलीज का अन्य फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर हो रहा है. जहां अजय देवगन की फिल्म भोला और सांमथा रूथ प्रभु की शाकुंतलम के कमाई पर फुलस्टॉप लग सकता है.

100 करोड़ के क्लब में ‘भोला’ का पहुंचना मुश्किल

अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अब तक 88.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस हफ्ते अगर सिनेमाघरों में दर्शक रहे तो ये 90 करोड़ तक कलेक्शन कर सकती है, लेकिन किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाना फिल्म के लिए मुश्किल लग रहा है. एक्शन ड्रामा ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि हर बड़े मल्टीप्लेक्स ने इसके लिए एक-एक शो को बरकरार रखा है.

सामंथा की शाकुंतलम का भी बुरा हाल

सामंथा की शाकुंतलम को 14 अप्रैल को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में अखिल भारतीय रिलीज किया गया था. इसके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई करने में नाकाम रही. इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. शाकुंतलम ने बॉक्स ऑफिस पर एक खराब पैच मारा है, क्योंकि यह प्रत्येक दिन 1 करोड़ रुपये के निशान से नीचे गिर रही है. अब तक फिल्म ने मुश्किल से 7 करोड़ रुपये बटोरे हैं.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रांची में फर्स्ट डे शो रहा फ्लॉप, सिनेमाघरों में न के बराबर दिखे फैंस, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें