सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म राधे (Radhe) का लोगों का बेसर्बी से इंतजार है. हाल ही में, सोशल मीडिया पर ऐसे दौर की खबरें आ रही थीं कि उनकी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी फिल्म ‘राधे’ (Radhe) सबसे पहले ओटीटी पर आधारित होगी. जैसा कि COVID-19 की स्थिति अभी भी अनिश्चित है, सिनेमाघर मालिकों ने सलमान खान (Salman Khan) को एक लेटर भेजकर गुजारिश की है कि इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए. खबर आ रही है कि इस बात को लेकर सलमान से नवंबर से ही इस बारे में बात करने की उम्मीद की जा रही थी. पत्र में, उन्होंने सलमान से अनुरोध किया कि वे ईद के दौरान राधे को रिलीज करें.
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सलमान
‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है. अभी सलमान खान ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ लीड रोल में आयुष शर्मा हैं. इसके बाद सलमान अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें उनके ऑपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े नजर आएंगी.
मुंबई सागा हो सकती है डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म मुंबई सागा को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है. फिल्म के निर्माताओं और अमेजन के बीच डील पक्की होने की खबरें आ रही हैं. रिपोर्टस की माने तो अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई सागा फिल्म को अच्छी कीमत पर खरीद लिया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर नहीं है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई सागा फिल्म के लिए डबल डिजिटल फीगर में यह डील पक्की की है. इसके साथ ही यह भी खबर है कि यह अब तक की सबसे महंगी डील हो सकती है.
Posted By: Shaurya Punj