भतीजे Abdullah Khan की मौत को भुला नहीं पा रहे Salman Khan, अब Salim Khan ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan nephew Abdullah Khan : सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे अब्‍दुल्‍ला खान (Abdullah Khan) का मंगलवार को निधन हो गया था. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने खुद दी थी. सलमान अब्दुल्ला के काफी करीब थे.

By Budhmani Minj | April 2, 2020 2:52 PM

सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे अब्‍दुल्‍ला खान (Abdullah Khan) का मंगलवार को निधन हो गया था. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने खुद दी थी. सलमान अब्दुल्ला के काफी करीब थे. 38 वर्षीय अब्दुल्ला की अंतिम क्रियाएं मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई लेकिन लॉकडाउन की वजह से सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये. इसका भी उन्‍हें बेहद दुख है. अब सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक इंटरव्‍यू में अब्‍दुल्‍ला को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में सलीम खान ने बताया कि कुछ समय पहले अब्‍दुल्‍ला का ट्रक एक्‍सीडेंट हुआ था लेकिन वह बच गये थे. इसके अलावा उन्‍हें डायबिटीज भी थी.

सलीम खान ने कहा,’ उसे डायबिटीज थी, जिसकी वजह से उसे स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कई समस्‍याएं हो रही थी. दवाएं उसपर ज्‍यादा असर नहीं कर रही थी. कार्डियक अरेस्‍ट की वजह से उसका निधन हो गया.’ सलीम ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

सलीम खान ने कहा कि वह स्‍वस्‍थ और मजबूत था. लेकिन उसे डायबिटीज ने जकड़ लिया. वह एक्‍सरसाइज करने में भी काफी समय बिताता था. छह महीने पहले इंदौर में अब्‍दुल्‍ला का एक एक्‍सीडेंट भी हो गया था लेकिन वह ठीक हो गया था.

मशहूर पटकथा लेखक ने कहा,’ कुछ समय पहले अब्‍दुल्‍ला इंदौर से कार में आ रहा था. सड़क किनारे दो लोग खड़े होकर उसकी गाड़ी का टायर बदल रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी. टायर बदल रहे दोनों व्‍यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अब्‍दुल्‍ला को सिर्फ चोटें आई थी. लीलावती अस्‍पताल में इलाज के बाद वह बिल्‍कुल ठीक हो गया था, लेकिन उसकी सेहत गिरती चली गई.’

बता दें कि अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी थी. अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. सलमान ने अब्दुल्लाह के बारे में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर फैंस से ये बात शेयर की है. सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अब्दुल्लाह की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version