15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान ने फैंस को दिया जोरदार सरप्राइज, अपनी आवाज में लेकर आ रहे Dance With Me गाना, टीजर रिलीज

सलमान खान का नया गाना ‘डांस विद मी’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. गाना कल पूरा रिलीज होगा. टीजर पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है.

Salman Khan New Song: बॉलीवुड सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस को एक के बाद एक नया तोहफा दे रहे है. कुछ दिन पहले ही सलमान और प्रज्ञा जायसवाल का ‘मैं चला’ (Dance With Me) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. अब दबंग खान अपना नया गाना ‘डांस विद मी’ लेकर आ रहे है. इसका टीजर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सलमान खान का नया गाना

सलमान खान दर्शकों के लिए नया गाना लेकर आ रहे है. गाने के बोल है ‘डांस विद मी’. इसका टीजर शेयर कर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, डांस विथ मी हम संग नच ले. वीडियो में सलमान रैप सिंगिंग करते हुए काफी स्टाइलिश लुक में दिख रहे है. इस गाने को सलमान ने अपनी आवाज दी है और साजिद-वाजिद ने इसका म्यूजिक दिया है. ये सॉन्ग 29 जनवरी को रिलीज होगा.

‘डांस विद मी’ का टीजर

सलमान खान ‘डांस विद मी’ के टीजर में काफी जबरदस्त लग रहे हैं. काफी ब्लू जैकेट तो कभी कोट- पैंट में एक्टर का स्वैग देखने लायक है. इसपर फैंस कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाई ने सरप्राइज कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाईजान हमारे साथ भी नाच लो. एक और यूजर ने लिखा, मिलियन व्यूज पार करेगा.

सलमान का ‘मैं चला’ सॉन्ग

इससे पहले सलमान खान का गाना ‘मैं चला’ प्रज्ञा जायसवाल रिलीज हुआ था. इस गाने को गुरू रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया था. सॉन्ग में प्रज्ञा के साथ सलमान रोमांटिक अंदाज में दिखे थे. लंबे बालों में एक्टर का लुक काफी हटकर नजर आया था.

Also Read: Salman Khan Main Chala Song: लंबे बाल में सलमान खान दिखे काफी जबरदस्त, रिलीज हुआ प्रज्ञा जायसवाल संग गाना

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है एक्टर

फिल्मों की बात करें तो पिछली बार सलमान खान टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी एक रोल प्ले करते दिखेंगे. पिछली बार वो ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें