Loading election data...

सलमान खान ने अलग अंदाज में लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, याद कर गाया ‘लग जा गले’, VIDEO

लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में था. उनका जाना हर किसी के आंखों में आंसू छोड़ गया था. सलमान खान ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 10:46 AM

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं हैं. 6 फरवरी की सुबह लता मंगेशकर हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई. मुंबई की सड़कों पर उनके अंतिम सफर के दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सेलेब्स से लेकर हर कोई महान गायिका को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे है. सलमान खान ने भी उन्हें इमोशनल पोस्ट किया है, जिसमें वो लग जा गले सॉन्ग गा रहे है.

सलमान खान का वीडियो

सलमान खान ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में सलमान लता मंगेशकर को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लता जी के सबसे पॉपुलर गानों में से एक ‘लग जा गले’ गाते हुए वीडियो शेयर किया. ग्रे कलर की टीशर्ट पहने एक्टर सॉन्ग गाते हुए दिख रहे है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई नहीं हुआ और लता जी की तरह दूसरा कभी नहीं होगा.’

सलमान खान के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

सलमान खान के वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लता जी आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, शायद इस जन्म में फिर मुलाकात हो ना हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, सलमान भाई आपकी आवाज जबरदस्त है. एक और ने लिखा, क्या नया प्लान है, अपने हेटर्स को भी बता दीजिए.

Also Read: अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी ने कच्चा बादाम पर जमकर किया डांस, फैंस बोले- पुष्पा की बेटी किसी से कम नहीं

‘आपकी आवाज सदा…’

सलमान खान ने लता मंगेशकर के निधन पर एक खास ट्वीट कर उन्हें याद किया था. सलमान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, ‘आपकी बहुत याद आएगी स्वर कोकिला. लेकिन आपकी आवाज सदा हमारे साथ रहेगी…#RIPLataji.’

लता मंगेशकर को इन पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं

गौरतलब है कि लता मंगेशकर की जादुई आवाज का दीवाना हर उम्र के लोग हैं. वो 20 से अधिक भाषाओं मे 50,000 से भी ज्यादा गीत गाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करा चुकी है. लता जी को नेशनल अवार्ड, पद्मभूषण, दादा साहब फाल्के सम्मान, पद्म विभूषण और देश का सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका हैं.

Next Article

Exit mobile version