Radhe : दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, व्हाट्सएप पायरेटेड कॉपी शेयर करनेवाले यूजर्स की सर्विस सस्पेंड करे

Salman Khan Radhe Piracy Row Delhi High Court Orders WhatsApp To Suspend Services Of Users Sharing Pirated Copies bud : सलमान खान और दिशा पटानी स्टारर राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई दूसरी कई बॉलीवुड फिल्मों की तरह पाइरेसी का शिकार हो गई. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee 5 पर 13 मई को रिलीज हुई यह फिल्म कुछ घंटों बाद पाइरेटेड साइट्स पर मिल गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 5:58 PM

Radhe Your Most Wanted Bhai Piracy Row : सलमान खान और दिशा पटानी स्टारर राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई दूसरी कई बॉलीवुड फिल्मों की तरह पाइरेसी का शिकार हो गई. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee 5 पर 13 मई को रिलीज हुई यह फिल्म कुछ घंटों बाद पाइरेटेड साइट्स पर मिल गई. सिर्फ वेबसाइटों पर ही नहीं, व्हाट्सएप के जरिए भी फिल्म को फॉरवर्ड किया जा रहा है. अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगा दी है.

पायरेसी के खिलाफ अंतरिम राहत में, दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उन यूजर्स की सर्विस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है जो पायरेटेड कापियां साझा कर रहे हैं. साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वो जी के साथ अपराधियों की सब्सक्राइबर डिटेल्स साझा करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि, 13 मई को फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म और डीटीएच पर रिलीज कर दी गई थी. रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. कई टोरेंट साइट्स और टेलिग्राम एप से ‘राधे’ के पायरेटेड वर्जन मौजूद थे. सलमान खान के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सलमान खान को इस बारे जानकारी साझा की थी.

Also Read: The Family Man 2 Controversy: राज्यसभा सांसद ने सरकार से की वेब सीरीज पर प्रतिबंध की मांग, डायरेक्टर ने अब जारी किया स्टेटमेंट

वहीं सलमान ने भी फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि वो पाइरेसी से दूर रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था, एक फिल्म बनाने में बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं. हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पाइरेसी करके ये फिल्म देखते हैं. आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही इंजॉय करें, सही प्लेटफॉर्म पर. इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट होगा. नो पाइरेसी इन एंटरटेनमेंट.

ये पहली बार नहीं है जब पायरेसी वेबसाइट ने किसी फिल्म को लीक कर दिया है. इससे पहले, साइना, गॉडज़िला बनाम कोंग, मुंबई सागा, रूही, बॉम्बे बेगम, लाहौर कॉन्फिडेंशियल, एके बनाम एके, लक्ष्मी, आश्रम 2, लूडो, छलांग, जैसी फिल्में पायरेसी वेबसाइट के निशाने पर आ चुकी हैं. साइट के खिलाफ कई सख्त कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन यह देखा गया है कि साइट के पीछे की टीम हर बार एक नए डोमेन के साथ दिखाई देती है.

Next Article

Exit mobile version