सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत
सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सलीम खान को धमकी देने वाला एक गुमनाम पत्र रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.
सलीम खान को बेंच पर मिला धमकी भरा पत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि पत्र सलीम खान के सुरक्षा कर्मचारियों को एक बेंच पर मिला था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सलीम खान सुबह की दिनचर्या का पालन करते हैं, जहां वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सैर पर जाते हैं. एक जगह है जहां वह आमतौर पर ब्रेक लेते हैं. एक बेंच पर एक चिट छोड़ दी गई थी.”
अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ईटाइम्स के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सलीम खान के गार्ड्स को यह चिट्ठी ऐसी जगह मिली जहां वह आमतौर पर मॉर्निंग वॉक के बाद ब्रेक लेते हैं. अब बांद्रा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस चिट्टी में लिखा गया है कि, सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे.
2018 में भी मिली थी सलमान खान को धमकी
बता दें कि, पंजाब के मनसा गांव में पिछले हफ्ते कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने पंजाबी गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिरोह ने 2018 में सलमान खान को धमकी दी थी जब काला हिरण शिकार का मामला अदालत में था. ऐसे में इस चिट्ठी को इसी से जोड़कर कर देखा जा रहा है.
Also Read: शाहरुख खान भी आए कोरोना की चपेट में, बॉलीवुड सेलेब्स पर फिर मंडराया वायरस का खतरा
सलमान खान की सुरक्षा कड़ी करने की खबरें थी
बता दें ककि, शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपित होने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर ने जोधपुर में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है. मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी करने की खबरें थीं. लेकिन मुंबई पुलिस ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा कि खतरे की आशंका के अनुरूप अभिनेता को पहले की तरह सुरक्षा कवर मिलता रहेगा.