16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड जाने के बजाय भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाने चाहिए: सलमान खान

सलमान खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं. बात यह है कि जब हम एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास दर्शकों की कितनी बड़ी संख्या होगी.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान की लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका इस फिल्म से फर्स्टलुक सामने आया था. हाल ही में सलमान ने कहा कि भारतीय फिल्मों में ‘बॉक्स ऑफिस’ पर तीन से चार हज़ार करोड़ रुपये जुटाने की क्षमता है. सलमान खान (56) ने कहा कि अभिनेताओं को बेहतर अवसरों के लिए हॉलीवुड जाने के बजाय विभिन्न भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाने चाहिए.

दक्षिण फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं

सलमान खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं. बात यह है कि जब हम एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास दर्शकों की कितनी बड़ी संख्या होगी. लोग इसे यहां देखते हैं, लोग इसे दक्षिण भारत में देखते हैं, आपके पास सभी थिएटर हैं.”

‘गॉडफादर’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे सलमान

दरअसल सलमान खान साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ के हिंदी ‘ट्रेलर’ रिलीज होने पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. ‘गॉडफादर’ दक्षिण भारतीय सिनेमा में सलमान खान का पहला कदम है. इसमें सलमान एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनके (चिरंजीवी) प्रशंसक मुझे देखने जाते हैं. मेरे प्रशंसक उनके प्रशंसक बन जाते हैं, उनके प्रशंसक मेरे प्रशंसक हो जाते हैं. हर कोई बस आगे बढ़ता है और संख्या वास्तव में बड़ी हो जाती है. लोग 300-400 करोड़ रुपये की बात करते हैं, अगर हम सब एक साथ हो जाएं, तो हम बॉक्स ऑफिस पर 3000-4000 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.”

पता नहीं था क्षेत्रीय और राष्ट्रीय फिल्मों के बीच भेद है

प्रतिबंध’, ‘आज का गुंडा राज’ और ‘द जेंटलमैन’ जैसी हिंदी फिल्मों में 90 के दशक में काम कर चुके चिरंजीवी ने कहा कि पहले के दौर में सिनेमा को ‘‘क्षेत्रीय और राष्ट्रीय” के रूप में भेद नहीं किया जाता था. चिरंजीवी ने कहा, ‘‘बहुत पहले, मैंने ‘प्रतिबंध’, ‘आज का गुंडा राज’ और ‘द जेंटलमैन’ नामक फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा. उस समय, मुझे मालूम नहीं थी कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय फिल्मों के बीच भेद है.”

Also Read: तेजस्वी प्रकाश ने साड़ी में दिखाया किलर अंदाज, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप पर से नजरें हटाना मुश्किल…
5 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘गॉडफादर’

चिरंजीवी (67) ने कहा कि ‘गॉडफादर’ के साथ तेलुगु उद्योग में खान की शुरुआत से, उन्हें भविष्य में और अधिक सहयोग की उम्मीद है. ‘गॉडफादर’ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ (2019) का रूपातंरण है, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. मोहन राजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गॉडफादर’ में नयनतारा और सत्यदेव कंचारण मुख्य भूमिका में हैं. कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘गॉडफादर’ पांच अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें