Salman Khan: ‘मैं हूं हीरो तेरा’ के बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए गाने को भाईजान ने दी आवाज, टीजर जारी

जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) का टीजर सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और इसके विजुअल और धुन किसी का भाई किसी की जान के एल्बम से एक बेहतरीन गाना है. सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ एक इंज्वॉय करते देखा जा सकता है.

By Budhmani Minj | March 20, 2023 1:32 PM

Salman Khan Song: मैं हूं हीरो तेरा’ में अपनी शानदार आवाज से फैन्स को दीवाना बनाने के बाद सलमान खान एक बार फिर अपनी जादूई आवाज का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग होम प्रोडक्शन फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का एक गाना गाया है. आज से 8 साल पहले जब उन्होंने हीरो के लिए सिंगिंग की थी तो गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. इसका कंपोजिशन अमाल मलिक ने किया था और अब वो अमाल मलिक के साथ एक और रोमांटिक नंबर ‘जी रहे थे हम’ (फॉलिंग इन लव) के लिए साथ हैं.

जी रहे थे हम का टीजर जारी

जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) का टीजर सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और इसके विजुअल और धुन किसी का भाई किसी की जान के एल्बम से एक बेहतरीन गाना है. सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ एक इंज्वॉय करते देखा जा सकता है. इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रहा है और डांस डांस मूव्स भी कमाल है.


21 मार्च को जारी होगा पूरा गाना

गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है और सभी को पूरे वीडियो सॉन्ग के आने का इंतजार है. पूरा गाना मंगलवार 21 मार्च को जारी होगा. जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) नैयो लगदा और बिल्ली बिल्ली के बाद किसी का भाई किसी की जान का ये तीसरा गाना है. गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है और सलमान खान ने गाया है.

Also Read: करीना कपूर ने मसाई जनजाति की महिलाओं के साथ शेयर की तस्वीर, बेटे जेह की भी दिखी झलक
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. फिल्म में सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version