सलमान खान की बहन अर्पिता ने कोरोना को दी मात, सोशल मीडिया पर साझा की ये जानकारी

salman khan sister arpita khan and alvira agnihotri corona positive latest update bud : सलमान खान ने हाल ही में कंफर्म किया कि उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, हम अभी तक सुन रहे थे, लेकिन अब हमारे घर में कोरोना घुस आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 10:43 PM
an image

सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में कंफर्म किया कि उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान (Arpita Khan corona positive) और अलवीरा अग्निहोत्री (Alvira Agnihotri) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, हम अभी तक सुन रहे थे, लेकिन अब हमारे घर में कोरोना घुस आया है. मेरी दोनों बहनें कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. अब अर्पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि अप्रैल महीने की शुरुआत में वो कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. अब वो पूरी तरह ठीक हैं.

अर्पिता खान शर्मा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लिखा, “अप्रैल 2021 की शुरुआत में कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. मैंने सभी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया और शुक्र है कि भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं. सुरक्षित रहें. हिम्मत बनायें रखें. सकारात्मक बने रहें.”

हाल ही में सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि उनकी आनेवाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई से होने वाली कमाई से वह कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स कोरोना मरीजों के लिए डोनेट करेंगे. सलमान खान‌‌ ने‌ कहा कि ‘राधे’ की सभी माध्यमों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोरोना के मरीजों के‌ लिए जरूरी उपकरणों को खरीदने‌ के लिए देने का निर्णय लिया है. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर जैसी जरूरी चीजें शामिल है.

सलमान ने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि, जब देश में स्थिति सामान्य हो जाएगी तो यह फिल्म थियेटर में भी रिलीज की जाएगी, ताकि लोग अपने परिवार के साथ सिनेमाघर में इसका लुत्फ उठा सकें. बता दें कि, सलमान की फिल्म राधे के 13 मई को मल्टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे दमदार कलाकार हैं.

Also Read: राहुल वोहरा की मौत के बाद पत्नी ने शेयर किया एक्टर का ये दर्दभरा VIDEO, बोलीं मेरे पति को न्याय मिलेगा…

गौरतलब है कि, सलमान खान ने पिछले साल लॉकडाउन में अपने फूड वैन्स के जरिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाने के पैकेट बांटे थे. अब फिर से उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बने खाने को टेस्ट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पिछले रविवार के लिए 5000 फूड पैकेट्स भाईजान किचन में तैयार हुए, जो फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए थे.

Exit mobile version