Loading election data...

Salman Khan: रेकी के बाद सलमान खान को दी गई थी जान से मारने की धमकी, स्टेट हॉम डिपार्टमेंट ने कही ये बात

सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से महराष्ट्र पुलिस एक्शन में आ गई है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के एचएम दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 1:01 PM

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में हर रोज कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों अभिनेता के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया था. वहीं मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी इसे बहुत गंभीरता से लिया है और इस केस की जांच की जा रही है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के एचएम दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की है. वहीं स्टेट हॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजने से पहले एक रेकी की गई थी और इसमें बिश्नोई गिरोह शामिल हो सकता है.

अधिकारी ने कही ये बात

मुंबई पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया था. जिसके बाद एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा स्थित सलमान खान के घर का दौरा करने और घर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने के बाद अभिनेता का बयान दर्ज नहीं हो पाया. पुलिस सूत्र के अनुसार, पत्र में कहा गया है ”सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी तुम्हारा हश्र मूसेवाला जैसा होगा जी.बी. एल.बी..” अटकलें हैं कि ‘जी. बी’ और ‘एल. बी.’ कुख्यात आरोपी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई हैं. हालांकि, पुलिस ने इस पहलू पर कोई बयान नहीं दिया.


मूसेवाला की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. स्थानीय पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हत्या में शामिल हो सकता था. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से प्राप्त धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा ”यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या पत्र फर्जी है और साथ ही हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (शामिल होने) के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं”.

सलमान खान का बयान नहीं हुआ दर्ज

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सलीम खान और उनके दो बॉडीगार्ड का बयान दर्ज किया, लेकिन वह सलमान खान का बयान दर्ज नहीं कर सकी, क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र किए हैं, जिसने, रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड में उस बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा, जिसपर सुबह की सैर के बाद सलीम खान बैठे थे. अधिकारी ने कहा कि बेंच से 30 मीटर की दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा था, लेकिन एक पेड़ के कारण फुटेज नहीं आ पाया. सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के पांच अधिकारी स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की.

इनपुट-भाषा

Next Article

Exit mobile version