23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों का मजा होगा दोगुना, टाइगर 3 सहित ये मूवीज होगी रिलीज, छोटे पर्दे पर बिग बॉस 17 का चलेगा जादू

इस दिवाली सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर 3’ इस बार टिकट खिड़की पर आतिशबाजी करने वाली है. तीसरी कड़ी में टाइगर यानी सलमान खान देश के दुश्मनों से मुकाबला करते दिखेंगे. पिछले दोनों फ्रेंचाइजी की तरह इस फ्रेंचाइजी में भी कैटरीना कैफ सलमान संग अहम रोल में होंगी.

त्योहारों का मौसम आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बेहद खास होता है. यही वजह है कि त्योहारों को भुनाने में बॉलीवुड की कोई सानी नहीं रही है. त्योहारों के मौसम में बड़े सितारे और बड़े बैनर की फिल्में टिकट खिड़की पर दस्तक देती आयी हैं. कुछ ही दिनों में त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. दुर्गा पूजा से शुरू होने वाला सेलिब्रेशन दिवाली-छठ तक चलेगा. इस दौरान बॉलीवुड की खास फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी खूब मनोरंजन होने वाला है. आइए जानते हैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में, जो त्योहारों को और खास बनाने वाले हैं. इसकी पड़ताल करता उर्मिला कोरी का यह आलेख.

गणपत ए हीरो इज बॉर्न दशहरे पर मचायेगी धूम

टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म हिंदी सिनेमा की महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. ‘गणपत’एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी, जिसे तीन पार्ट में रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म की कहानी भविष्य में स्थापित की गयी है. फिल्म 2070 के दौर की कहानी कहेगी. चूंकि, यह फिल्म भविष्य की कहानी कह रहा है, इसलिए फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत काम किया गया है. 200 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. यह फिल्म 20 अक्तूबर रिलीज होगी.

टाइगर 3 इस दिवाली पर करेगी आतिशबाजी

इस दिवाली सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर 3’ इस बार टिकट खिड़की पर आतिशबाजी करने वाली है. तीसरी कड़ी में टाइगर यानी सलमान खान देश के दुश्मनों से मुकाबला करते दिखेंगे. पिछले दोनों फ्रेंचाइजी की तरह इस फ्रेंचाइजी में भी कैटरीना कैफ सलमान संग अहम रोल में होंगी. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मनीष शर्मा ने ली है. स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का हिस्सा पठान यानी शाहरुख खान भी होंगे. ‘टाइगर 3’ में सलमान और शाहरुख का एक स्पेशल सीक्वेंस होगा. उस सीक्वेंस के लिए 35 करोड़ का सेट बनाया गया था. पूरे फिल्म का बजट 300 करोड़ का बताया जा रहा है. फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.

तेजस में फाइटर पायलट बन रुपहले पर्दे पर आग बरसायेंगी कंगना रनौत

कुछ महीने पहले तक तय था कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की भिड़ंत कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ से दशहरे पर होने वाली है. कंगना ने इस भिड़ंत को ‘गणपत’ के लिए खुदकुशी करार दिया था, लेकिन कंगना की फिल्म तय समय पर पूरी नहीं हो पायी और उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गयी. वैसे ‘गणपत’ की रिलीज के एक सप्ताह बाद यानी 27 अक्तूबर को कंगना की ‘तेजस’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म महिला फाइटर पायलट तेजस गिल की जर्नी और उसके संघर्षों की कहानी कहती है. कंगना इस फिल्म के लिए खास आर्मी ट्रेनिंग से गुजरी हैं, जिसके वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किये थे. इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेरवाना हैं. फिल्म का बजट 35 से 40 करोड़ बताया जा रहा है.

छोटे पर्दे पर
बिग बॉस 17 की धमक

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो त्योहारों के इस सीजन में ही वापसी करने जा रहा है. सलमान खान द्वारा संचालित यह शो 15 अक्तूबर से छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहा है. खबर है कि सेलिब्रिटीज कपल के साथ शो में सिंगल स्टेटस वाले सेलिब्रिटीज भी हिस्सा लेने वाले हैं. अंकिता लोखंडे, सुरभि ज्योति, ईशा मालविका, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कई नामों की चर्चा है.

ओटीटी पर भी बहुत कुछ है खास

वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में होगी पावर की जंग. निर्देशक मिलान लुथरिया ओटीटी स्पेस में अपनी शुरुआत ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ से करने जा रहे हैं. 13 अक्तूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करनी जा रही इस सीरीज का चेहरा ताहिर भसीन, मौनी रॉय व अनुप्रिया गोयनका होंगी. 60 के दशक के इर्द-गिर्द बनी गयी इस कहानी में सत्ता की भूख और इसके लिए आपसी भिडंत देखने को मिलेगी.

वेब शो ‘काला पानी’ से आशुतोष गोवारिकर की एक्टिंग में वापसी

नेटफ्लिक्स पर 18 अक्तूबर से वेब सीरीज ‘काला पानी’ स्ट्रीम करने जा रही है. आरुषि शर्मा, मोना सिंह, अमेय बाघ अभिनीत इस सीरीज में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी अभिनय करते दिखेंगे. एक अरसे बाद वह किसी हिंदी प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. ‘काला पानी’ की कहानी उन पात्रों के अस्तित्व पर केंद्रित है, जो प्रकृति के प्रकोप से भागने की कोशिश कर रहे हैं.

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ ओटीटी के लिए दिवाली तोहफा

निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी इस बार रुपहले पर्दे की नहीं, बल्कि ओटीटी की दिवाली को खास बनाने जा रहे हैं. उनकी पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ दिवाली पर ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी अभिनीत यह वेब सीरीज रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की दुनिया को तीसरे पर्दे पर दिखायेगी. यह ओटीटी के बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें