15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कौन हैं अबीर, जिन्हें लॉन्च करने जा रहे हैं सलमान खान, सतीश कौशिक से की है खास रिक्वेस्ट

अबीर सिंह उर्फ टाइगर, सलमान खान के बॉडीगॉर्ड गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा के बेटे हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में 7,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अबीर का इंस्टा खंगाले तो उनकी ज्यादातर तस्वीरें पिता शेरा और सलमान खान के साथ है.

सलमान खान हमेशा से नई प्रतिभाओं का सपोर्ट करने और अपने करीबी दोस्तों के बच्चों को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. सलमान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. अब टाइगर 3 स्टार अपने वफादार बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. वह अबीर उर्फ टाइगर को शानदार एंट्री देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जानें अबीर के बारे में ये खास बातें…

कौन हैं अबीर? Who Is Abir

अबीर सिंह उर्फ टाइगर, सलमान खान के बॉडीगॉर्ड गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा के बेटे हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में 7,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अबीर का इंस्टा खंगाले तो उनकी ज्यादातर तस्वीरें पिता शेरा और सलमान खान के साथ है. इसके अलावा कुछ और सेलेब्स के साथ भी उनकी तस्वीर मौजूद हैं. अबीर खान सलमान को अपना गॉडफादर कहते हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं अबीर

अपने पिता शेरा और अपने गॉडफादर सलमान खान की तरह ही टाइगर भी फिटनेस के दीवाने हैं. जिम में वर्कआउट करते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज है. अपने जिमिंग से साझा किए गए एक वीडियो में अबीर ने लिखा था, “जब आप जानते हैं कि आप सीमाओं को पार कर सकते हैं तो आप इसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे. यह सब आपके दिमाग में है. जोखिम उठाएं और अपने डर पर जीत हासिल करें.”

https://www.instagram.com/p/BgWYLQiBcv9/
फोटोजेनिक हैं अबीर

अबीर उर्फ टाइगर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ब्राउज़ करें अबीर के कुछ प्रभावशाली फोटोशूट देखने को मिलेंगे. साफ लगता है कि उन्हें कैमरे से बेहद प्यार है. कैमेर को देखकर उनका स्टाइल फैंस को आकर्षित करता है.

Also Read: ‘प्यार का पंचनामा 2’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल इस शख्स को कर रही हैं डेट, जानें क्यों सीक्रेट रखा है रिलेशनशिप
साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक करीबी सूत्र ने जानकारी साझा की है कि सलमान खान ने सतीश कौशिक से शेरा के बेटे की पहली फिल्म निर्देशित करने की रिक्वेस्ट की है. स्क्रिप्ट तैयार है, नैरेशन हो चुका है और अब टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. भाईजान ने व्यक्तिगत रूप से दो/तीन अभिनेत्रियों से संपर्क किया है. हालांकि किसी का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म के जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें