सलमान खान जल्‍द शुरू करेंगे ‘राधे’ की शूटिंग, ये तीन फिल्‍में भी लाइन में

salman khan will soon start shooting for radhe these: सीरियलों, फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है. खबरें आ रही थी कि ए लिस्टर एक्टर्स फिलहाल खुद को शूटिंग से दूर रखेंगे. किसी बड़े स्टार की फिल्मों की शूटिंग नहीं होगी लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है. फ़िल्म के सेट को मानसून के लिए तैयार किया जा रहा है. अब सलमान खान (Salman Khan) के शूटिंग से जुड़ी खबर आ रही है.

By कोरी | June 9, 2020 5:39 PM

सीरियलों, फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है. खबरें आ रही थी कि ए लिस्टर एक्टर्स फिलहाल खुद को शूटिंग से दूर रखेंगे. किसी बड़े स्टार की फिल्मों की शूटिंग नहीं होगी लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है. खबरें आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू होने वाली फिल्मों में से एक होगी. फ़िल्म के सेट को मानसून के लिए तैयार किया जा रहा है. अब सलमान खान (Salman Khan) के शूटिंग से जुड़ी खबर आ रही है.

सलमान खान अपनी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के पैचवर्क काम में जुट गए हैं. सूत्रों की मानें तो फ़िल्म में उनका और दिशा पाटनी के बीच एक गाना है. जिसकी शूटिंग होनी बाकी है. सलमान इस गाने की शूटिंग सबसे पहले करेंगे. हालांकि पहले यह गाना विदेशी सरजमीं पर शूट होना था लेकिन कोरोना के बरकरार खतरे को देखते हुए मुम्बई के ही किसी स्टूडियो में अब इस गाने को शूट किया जाएगा.

सलमान अपनी फ़िल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के पैचवर्क के साथ साथ अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की तैयारी में भी जुट गए हैं. फरहद शामजी के निर्देशन में बनने वाली अपनी इस फ़िल्म को वह अगले साल की ईद रिलीज बनाना चाहते हैं. सलमान खान की टीम फिलहाल उनके डेट्स पर काम कर रही है जो इस फ़िल्म की शूटिंग को वह देंगे.

Also Read: इस अफवाह पर भड़का सलमान खान का गुस्सा, बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि निर्माता के तौर पर भी सलमान खान सक्रिय होने वाले हैं. मराठी फिल्म मुल्षि पैटर्न का हिंदी रिमेक सलमान बना रहे हैं. फ़िल्म की स्क्रिप्ट लॉक डाउन में ही पूरी कर ली गयी थी. फ़िल्म के निर्देशक अभिराज मिनावाला सलमान के साथ उनके पनवेल वाले फार्महाउस पर रहकर ही स्क्रिप्ट पूरी की थी. इस फ़िल्म में लीड भूमिका में सलमान के जीजा आयुष शर्मा दिखेंगे. यह फ़िल्म जुलाई के मध्य में शूटिंग फ्लोर पर जाएंगी. खबरें आ रही हैं कि सलमान इस फ़िल्म में कैमियो भूमिका में दिखेंगे.

सूत्रों की मानें तो सलमान रोज़ाना इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर चार से पांच घंटे काम कर रहे हैं. उनकी योजना इस साल के अंत तक फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरा कर लेने की है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत इस फ़िल्म का निर्माण होगा.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version