18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan जल्द लेकर आ रहे हैं Dabangg 4, Arbaaz Khan के शो में किया ये खुलासा

Salman Khan Dabangg 4 is on the board revealed this in Arbaaz Khan's show: सलमान खान अपने भाई अरबाज के चैट शो पिंच 2 में भी दिखाई देने वाले हैं. इस शो में उन्होंने अपनी एक्शन फ्रेंचाइजी दबंग के अगले भाग के बारे में भी बताया है.

सलमान खान जल्द ही टाइगर 3 और पठान में कैमियो अपियरेंस करते नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो पठान की शूटिंग तो उन्होंने पूरी भी कर ली है. सूत्रों के अनुसार रशिया में फिल्म के सलमान खान (Salman Khan) वाले पार्ट की शूटिंग खत्म हो गई है, जिसमें एक जबरदस्त ट्रेन और प्लेन का सीन फिल्माया गया है. इन दिनों सलमान खान अपने भाई अरबाज के चैट शो पिंच 2 में भी दिखाई देने वाले हैं. इस शो में उन्होंने अपनी एक्शन फ्रेंचाइजी दबंग के अगले भाग के बारे में भी बताया है.

दबंग 4 को लेकर सलमान ने किया ये खुलासा

एक्टर सलमान खान (Salman Khan instagram) ने अपनी फिल्म दबंग के अगले भाग को लेकर खुलासा किया है. सलमान से जब उनके भाई अरबाज ने पूछा कि उन्हें कौन सी दबंग ज्यादा पसंद है, दबंग 1, दबंग 2, दबंग 3 या दबंग 4, इसपर सुपरस्टार ने कहा है कि उन्हें दबंग 4 ज्यादा पसंद है. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि सलमान की फिल्म दबंग का अगला भाग जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जा सकता है.

आपको बता दें दबंग को साल 2010 में ईद के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान एक सुपरकॉप की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद साल 2012 में क्रिसमस के मौके पर सलमान की दबंग 2 आई. इसके बाद साल 2019 की ईद पर दबंग 3 रिलीज हई.

सलमान की पिछली रिलीज राधे का हुआ था बुरा हाल

सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म राधे का हाल कुछ खास नहीं रहा था. सलमान के फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी, पर क्रिटिक्स ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया था. जल्द ही सलमान टाइगर 3 में दिखेंगे. इसके बाद वो साजिद नाडियाडवाला की भाईजान में नजर आने वाले हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें