15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बाद थिएटर्स में फिर से जोरदार एंट्री के लिए 12 स्टार्स ने बनाई जोड़ी

कोरोना वायरस के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन सरकार ने अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. हाल ही में इसके लिए एसओपी जारी की गई है. जिसके बाद थिएटर्स में फिर से जोरदार एंट्री के लिए सुपरहिट एक्टर्स और डायरेक्टर्स की जोड़ी एक साथ काम करने के लिए तैयार है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर प्रभुदेवा के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' बनाने वाले हैं. वहीं, रणबीर कपूर अपने दोस्त और फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं. तो फिर चलिए आपको बताते है ऐसे ही 12 स्टार्स और डायरेक्टर्स की जोड़ी जो एक बार फिर से तैयार है धूम मचाने के लिए.

Actor filmmakers reuniting with new projects : कोरोना वायरस के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन सरकार ने अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. हाल ही में इसके लिए एसओपी जारी की गई है. जिसके बाद थिएटर्स में फिर से जोरदार एंट्री के लिए सुपरहिट एक्टर्स और डायरेक्टर्स की जोड़ी एक साथ काम करने के लिए तैयार है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर प्रभुदेवा के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ बनाने वाले हैं. वहीं, रणबीर कपूर अपने दोस्त और फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं. तो फिर चलिए आपको बताते है ऐसे ही 12 स्टार्स और डायरेक्टर्स की जोड़ी जो एक बार फिर से तैयार है धूम मचाने के लिए.

1. सलमान खान-प्रभुदेवा

लंबे समय के बाद बाद सलमान खान प्रभुदेवा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. अब प्रभुदेवा, सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को डायरेक्ट कर रहे है. इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

2. कैटरीना कैफ- अली अब्बास जफर

फिल्म टाइगर जिंदा है और भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी अगली फिल्म कैटरीना कैफ के साथ करने जा रहे हैं. यह एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल करेंगी. यह एक फिमेल सेंट्र्रिक एक्शन सागा फिल्म होगी.

Also Read: असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’, इन तसवीरों की वजह से रह चुकी है चर्चा में, PHOTOS

3. राजकुमार राव- हंसल मेहता

राजकुमार अपने पसंदीदा निर्देशक हंसल मेहता के साथ एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का नाम ‘छलांग’ है और राव इसमें पीटी टीचर की भूमिका में हैं. ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’, अलीगढ़ और ‘ओमर्ता’ के बाद हंसल और राजकुमार की यह पांचवीं फिल्म है. जाहिर है फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ‘छलांग’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म है. वहीं, इसमें नुसरत भरुचा एक्ट्रेस हैं.

4. विक्की कौशल- आदित्य धर

एक्टर विक्की कौशल आदित्य धर के नए सुपर हीरो फिल्म में अश्वत्थामा के लुक में नजर आएंगे. इसमें विक्की अपने पिछले लुक्स से हटकर बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म को उरी के निर्देशक आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं.

5. फरहान अख्तर- राकेश ओमप्रकाश मेहरा

साल 2013 में आई राकेश ओमप्रमकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर ने ओ‍लंपियन स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. अब एक बार फिर फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करने जा रहे हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक बॉक्सर की दर्दभरी दास्तां पर फिल्म बनने जा रहे हैं. इसमें फरहान अख्तर लीड रोल में होंगे. फिल्म का नाम तूफान है.

6. जॉन अब्राहम- निखिल आडवाणी

जॉन अब्राहम के पास ‘मुंबई सागा’ और ‘सत्‍यमेव जयते 2’ के अलावा निखिल आडवाणी के बैनर की ‘गोरखा’ है. जो कि सेना की गोरखा रेजिमेंट की कहानी पर आधारित होगी.

Also Read: ‘रिया के पापा लाते थे सुशांत की दवाइयां’, एक्टर की दोस्त का दावा

7. अक्षय कुमार- फरहान सामजी

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है. बच्चन पांडे तेलगू फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है, जो कि 2014 में आई थी. अजित कुमार और तमन्ना भाटिया फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनॉन नजर आएंगी.

8. टाइगर श्रॉफ-अहमद खान

टाइगर श्रॉफ बागी में अपनी को-स्टार रह चुकी श्रद्धा कपूर के साथ दोबारा नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो बागी-2 के डायरेक्टर अहमद खान के साथ भी एक बार फिर से बागी के अगले पार्ट में काम करने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी.

9. रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी

वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में करने के बाद रणबीर कपूर एक बार फिर से अपने खास दोस्त और फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ फिल्म कर रहे है. रणबीर और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म में रणबीर पहली बार अपवी लेडी लव यानी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है.

10. अजय देवगन-रोहित शेट्टी

अजय देवगन रोहित शेट्टी दोनों की ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइज दर्शकों बहुत आई हैं और इन सीरीज की अगली फिल्मों का इंतजार है. रोहित जल्द ही ‘गोलमाल 5’ पर काम करेंगे.

11. वरुण धवन- डेविड धवन

अपने पिता डेविड धवन के साथ मैं तेरा हीरा और जुड़वा-2 जैसी कॉमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्में करने के बाद अब वरुण धवन फिल्म कुली नंबर-1 के लिए एक बार फिर से उनके साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वरुण, गोविंद के किरदार को निभाते हुए नज़र आएंगे.

12. धनुष- आनंद एल राय

एक्टर धनुष ने फिर से आनंद एल राय की फिल्म में काम करने वाले हैं. फिल्म का टाइटल है ‘अतरंगी रे’. फिल्म के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष साथ आने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म से सारा पहली बार अक्षय संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें