15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेमो डिसूजा और उनके परिवार के लिए सपोर्ट सिस्टम बने सलमान यूसुफ खान

salman yusuff khan became a support system for remo dsouza and his family choreographer health update bud : इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि यहां अच्छे वक़्त में सब आपके साथ हैं , बुरे वक्त में कोई आपका साथ नहीं देता है लेकिन कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा के लिए यह बात बिल्कुल भी लागू नहीं होती है. बीते 11 दिसंबर को रेमो को हार्ट अटैक की वजह से मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सलमान रेमो की पत्नी और उनके परिवार के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह नज़र आ रहे हैं. हाल ही में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी और रिसेप्शन से भी सलमान यूसुफ खान इस वजह से शामिल नहीं हो पाए थे जबकि पुनीत और सलमान एक दूसरे को अच्छे दोस्तों में से हैं.गौरतलब है कि सलमान यूसुफ खान हमेशा से ही रेमो को अपने बड़े भाई जैसा प्यार और सम्मान देते आए हैं.

सलमान ने कई बार प्रभात खबर को दिए साक्षात्कार में इस बात का जिक्र किया है कि डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी जीतने के बाद भी एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी थी उस वक़्त रेमो डिसूजा ने बड़े भाई की तरह उनको सपोर्ट किया और अपने घर में भी रहने दिया था और उनकी फिल्मों में असिस्ट कर सलमान एक बार फिर खुद को स्थापित कर पाए.

Also Read: Remo Dsouza Health Update : जानें अब कैसी है रेमो डिसूजा की हालत, अमिताभ बच्‍चन ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना

बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्‍होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्‍होंने फिल्‍म फालतू फिल्‍म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्‍म में दिखे थे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें