13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन का Humane AI Pin कर देगा स्मार्टफोन की छुट्टी, जानिए क्या चीज है यह

What is Humane AI Pin and How to Use - पॉकेट साइज की इस डिवाइस को शोल्डर के आसपास लगाना होता है. इसके बाद यह स्क्रीन प्रोजेक्ट करता है. यूजर इस प्रोजेक्शन पर रिस्पॉन्ड कर सकते हैं. कॉल पिक कर सकते हैं और मैसेज भी टाइप कर सकते हैं. चाहे यह प्रोजेक्शन आपकी हथेली में या सामने मौजूद किसी अन्य सतह पर हो.

Sam Altman Humane AI Pin : तकनीक की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ बदल रहा है. जल्द ही आपके पास हाथ पर घड़ी की तरह पहना जा सकने वाला कंप्यूटर होगा. सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के स्टार्टअप ह्यूमेन (Humane) ने यह सच कर दिखाया है. ह्यूमन का एआई पिन (Humane Ai Pin) मार्च, 2024 से बाजार में उपलब्ध होगा. इसकी मदद से आप सभी अलर्ट्स पा सकेंगे. इसके अलावा, इसमें वॉइस और लेजर इंक टेक्नोलॉजी की मदद से कम्युनिकेशन फैसिलिटीज भी मिलेंगी.

Undefined
Chatgpt बनानेवाले सैम ऑल्टमैन का humane ai pin कर देगा स्मार्टफोन की छुट्टी, जानिए क्या चीज है यह 3

Humane AI Pin क्या है?

Humane का AI Pin एक वियरेबल डिवाइस है. एआई पिन एक छोटा और हल्का उपकरण है जो चुंबकीय रूप से आपके कपड़ों से जुड़ जाता है. यह डिवाइस ऐसी खूबियों से लैस है, जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह आपके स्मार्टफोन की छुट्टी कर सकता है. जबरदस्त फीचर्स वाला यह डिवाइस सेंसर, प्रोजेक्टर और एआई तकनीक से लैस है. पॉकेट साइज की इस डिवाइस को शोल्डर के आसपास लगाना होता है. इसके बाद यह डिवाइस बड़े आराम से स्क्रीन प्रोजेक्ट करता है. यूजर इस प्रोजेक्शन पर ही रिस्पॉन्ड कर सकते हैं. कॉल पिक कर सकते हैं और मैसेज भी टाइप कर सकते हैं. चाहे यह प्रोजेक्शन आपकी हथेली में या आपके सामने मौजूद किसी दीवार या अन्य सतह पर हो.

Also Read: Sam Altman ने ले लिया OpenAI से अपने निकाले जाने का बदला , बदलवा डाला कंपनी का बोर्ड

Humane AI Pin कैसे काम करता है?

ह्यूमेन एआई पिन आपके कंटेक्स्ट को समझ कर आपको इसके डीटेल्स और वर्किंग कैपेसिटी प्रदान करने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल के आधार पर सेंसर और एआई तकनीक के संयोजन से काम करता है. मान लीजिए कि अगर आप सड़क पर चल रहे हैं, तो एआई पिन आपके आसपास की चीजों और जगहों की पहचान करने के लिए अपने कैमरे का इस्तेमाल कर सकता है. इसके बाद यह इस जानकारी का उपयोग कर आपको उस जगह की डीटेल्स देने के लिए कर सकता है. उदाहरण के लिए- मल्टीप्लेक्स का नाम या बस स्टॉप की दूरी. इसके अलावा, इसे बनानेवाली ह्यूमेन कंपनी ने कहा है कि उसका एआई पिन 2024 में यूजर्स को नेविगेशन में भी सक्षम होगा.

Undefined
Chatgpt बनानेवाले सैम ऑल्टमैन का humane ai pin कर देगा स्मार्टफोन की छुट्टी, जानिए क्या चीज है यह 4

ह्यूमन एआई पिन का इस्तेमाल अन्य डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आप कॉल करने और टेक्स्ट भेजने, अपने स्मार्ट होम अप्लायंसेज को कंट्रोल करने या अपने स्मार्टफोन पर म्यूजिक प्ले करने के लिए एआई पिन का उपयोग कर सकते हैं. आप एआई पिन का उपयोग एआई से चलनेवाले विभिन्न एप्लीकेशंस जैसे ट्रांसलेशन सर्विसेज, वर्चुअल असिस्टेंट और पर्सनल ट्रेनर्स तक ऐक्सेस करने और इस्तेमाल करने के लिए भी कर सकते हैं.

Also Read: Krutrim AI : नया देसी AI मॉडल पेश कर OLA ने खड़ी कर दी ChatGPT, Gemini के सामने चुनौती

ह्यूमेन एआई पिन को प्राइवेसी फोकस्ड होने के लिए भी डिजाइन किया गया है. एआई पिन में एक इनबिल्ट प्राइवेसी इंडिकेटर लाइट भी लगायी गई है, जो आपको इस बात की जानकारी देता है कि डिवाइस का कैमरा, माइक्रोफोन या इनपुट सेंसर कब सक्रिय है. आप अपनी मर्जी के अनुसार, किसी भी समय एआई पिन के सेंसर को इनेबल कर सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता की बात

ह्यूमेन एआई पिन अब $699 ( 58,317.81 रुपये) की शुरुआती कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. उम्मीद है कि इस डिवाइस की शिपमेंट 2024 की शुरुआत में होने लगेगी. आपको बता दें कि डिवाइस फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे में भारतीय यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें