OpenAI में सैम ऑल्टमैन की हो गई वापसी, फिर से बने कंपनी के CEO
Sam Altman returns as OpenAI CEO new board formed latest updates - सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में मुख्य कार्यकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं. एआई स्टार्टअप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.
Sam Altman Return as OpenAI CEO : पांच दिन तक चले उठापटक के बाद ओपनएआई में सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई है. इसी के साथ कंपनी के बोर्ड में भी बदलाव किये जाने की भी खबर है. जी हां, सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में मुख्य कार्यकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं. चैटजीपीटी बनानेवाले एआई स्टार्टअप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने कहा है कि पिछले हफ्ते ऑल्टमैन को स्टार्टअप से अचानक बर्खास्त करने के बाद पांच दिनों की गहन चर्चा और बहस के बाद विश्वास का माहौल बन गया है.
OpenAI ने किया X पर पोस्ट
ChatGPT बनानेवाले स्टार्टअप OpenAI ने अपने सीईअो सैम ऑल्टमैन को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लेटेस्ट पोस्ट के साथ सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी की खबर दी है. एक्स हैंडल पर जारी किये गए इस अपडेट में कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑल्टमैन की वापसी सीईओ के रूप में ही हुई है. OpenAI ने कहा- हम सैम ऑल्टमैन के लिए ब्रेट टेलर (चेयरमैन), लैरी समर्स और एडम डी एंजेलो के नये बोर्ड के साथ CEO के रूप में वापसी के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. मालूम हो कि इससे पहले ओपनएआई में उनके वापस लौटने और न लौटने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं थीं.
Also Read: ChatGPT बनानेवाली कंपनी OpenAI में क्यों मची है खलबली? CEO की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बातWe have reached an agreement in principle for Sam Altman to return to OpenAI as CEO with a new initial board of Bret Taylor (Chair), Larry Summers, and Adam D'Angelo.
— OpenAI (@OpenAI) November 22, 2023
We are collaborating to figure out the details. Thank you so much for your patience through this.
सैम ऑल्टमैन ने कहा- मुझे OpenAI से प्यार है
पांच दिन तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामा और बड़ी उठापटक के बाद ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने ओपनएआई कंपनी में वापसी की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया में अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मुझे ओपनएआई से प्यार है और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एक साथ रखने के लिए है. जब मैंने माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने का फैसला किया, तो यह स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता था. नये बोर्ड और सत्या के समर्थन के साथ, मैं ओपनएआई में लौटने और एमएसएफटी के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. वहीं ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि OpenAI में लौट रहा हूं और आज रात से कोडिंग शुरू.
i love openai, and everything i’ve done over the past few days has been in service of keeping this team and its mission together. when i decided to join msft on sun evening, it was clear that was the best path for me and the team. with the new board and w satya’s support, i’m…
— Sam Altman (@sama) November 22, 2023
Returning to OpenAI & getting back to coding tonight.
— Greg Brockman (@gdb) November 22, 2023
सैम ऑल्टमैन ने वापसी पर सत्या नडेला ने क्या कहा?
ओपनएआई में सीईओ के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी को माइक्रोसॉफ्ट सीईओ भारतवंशी सत्या नडेला ने इफेक्टिव गवर्नेंस के लिए पहला कदम बताया है. माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने कहा- हम OpenAI के बोर्ड में हुए बदलाव से प्रोत्साहित हैं. हमारा मानना है कि यह ज्यादा स्थिर, अच्छी जानकारीवाला और असरदार शासन-विधि के लिए पहला कदम है. सैम और ग्रेग से मैंने बात की है. हम अपनी मजबूत पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को नेक्स्ट जेनरेशन एआई की वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए तत्पर हैं.
We are encouraged by the changes to the OpenAI board. We believe this is a first essential step on a path to more stable, well-informed, and effective governance. Sam, Greg, and I have talked and agreed they have a key role to play along with the OAI leadership team in ensuring… https://t.co/djO6Fuz6t9
— Satya Nadella (@satyanadella) November 22, 2023
जानिए कब-क्या हुआ?
17 नवंबर : ओपनएआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक कंपनी से निकाल दिया गया. बोर्ड ने कहा कि अब उन्हें ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है. चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अब अंतरिम सीईओ की भूमिका निभाएंगी. इसके बाद कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया.
18 नवंबर : सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद ओपनएआई के कई कर्मचारियों और निवेशकों ने उन्हें वापस लाने के लिए बोर्ड पर दबाव बनाया. सब यही चाहते थे कि ऑल्टमैन की सीईओ के तौर पर वापसी हो और ओपनएआई का नया बोर्ड बनाया जाए.
19 नवंबर : ओपनएआई ने बढ़ते दबाव की वजह से ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय बुलाया. ऑल्टमैन ने ओपनएआई गेस्ट बैज पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- पहली और आखिरी बार मैंने इनमें से एक को पहना है.
20 नवंबर को मीरा मूर्ति की जगह ट्विच के पूर्व सीईओ एम्मेट शियर को अंतरिम सीईओ बना दिया गया. वहीं, सैम ने कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे. माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सैम कंपनी की नयी एडवांस एआई रिसर्च टीम लीड करेंगे. ब्रॉकमैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी जॉइन करेंगे.
21 नवंबर को सत्या नडेला ने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में कहा कि सैम ऑल्टमैन और उनकी टीम की ओपनएआई में वापसी को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही वे किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. और अगर बात नहीं बनती है तो माइक्रोसॉफ्ट के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं.