14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sam Bahadur Twitter Review: विक्की कौशल की फिल्म को दर्शकों ने दिए इतने स्टार्स, पढ़ें रिव्यू

Sam Bahadur Movie Review: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादूर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और वो इस ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं. साथ ही विक्की को नेशनल अवॉर्ड विजेता भी बता रहे हैं. आइये जानते हैं रिव्यू....

Sam Bahadur Movie Review: मेघना गुलज़ार निर्देशित सैम बहादूर एक जीवनी पर आधारित युद्ध ड्रामा है, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. वह एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना को जीत दिलाई थी. फिल्म में शानदार कलाकार हैं, जिसमें विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित कर रहे हैं. यह कहानी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण के दौरान भारतीय सेना को सफलता की ओर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है. जैसे-जैसे फिल्म सामने आती है, यह मानेकशॉ के नेतृत्व, रणनीतिक कौशल और प्रतिकूल परिस्थितियों में जीत हासिल करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सावधानीपूर्वक प्रदर्शित करती है. आज ये मूवी फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आइये जानते हैं फैंस को कैसी लगी फिल्म…

सैम बहादूर का थियेटर्स से पहला रिव्यू आया सामने

एनिमल के साथ-साथ फैंस को विक्की कौशल की फिल्म भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ”#SamBahadurReview 4*/5… निर्भीक – साहसी – मुद्दे पर…. #विक्कीकौशल और #मेघनागुलज़ार की बहुप्रतीक्षित #सैमबहादुर एक शानदार फिल्म है, जो ऐसे क्षणों से भरपूर है जो एक सच्चे भारतीय को हमारी भारतीय सेना और कई गुमनाम नायकों पर गर्व कराती है… #सैममानेकशॉ इतने बड़े लीजेंड थे, मुझे बुरा लगता है कि किसी को सैम बहादुर पर फिल्म बनाने में लगभग 50 साल लग गए… जरुर देखिये.” एक दूसरे यूज ने लिखा, #SamBahadur को देखने थियेटर्स में पहुंचा… दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी, क्या अद्भुत प्रतिक्रिया मिली. हम स्पष्ट रूप से लोगों को #विक्की कौशल के लिए #राष्ट्रीय पुरस्कार के नारे लगाते हुए सुन सकते हैं. #SamBahadurReview बेहद सकारात्मक है और यह निश्चित रूप से #Animal लहर के बीच खड़ा रहेगा.

विक्की कौशल की एक्टिंग पर फिदा हुए फैंस

एक और यूजर ने एक्स पर फिल्म का पूरा रिव्यू ही कर डाला. उन्होंने लिखा, ”#SamBahadur फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के महान जीवन पर एक शानदार शोध और विस्तृत फिल्म है. अनुभवी की प्रत्येक उपलब्धि, युद्ध रणनीति और वीरता को पूरी महिमा के साथ प्रदर्शित किया गया है. निर्देशक #मेघनागुलज़ार इस प्रेरणादायक…#VickyKaushal ने सैम मानेकशॉ को परफेक्शन के साथ पेश किया.. उनकी शारीरिक भाषा, संवाद अदायगी और व्यवहार बिल्कुल सैम जैसा है. विक्की ने पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाई और बेहतरीन प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर #SamBahadur एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है, यह उच्च स्तर के समझदार और मल्टीप्लेक्स दर्शकों को पसंद आएगी. इसमें बॉक्स ऑफिस पर एनिमल वेव का सामना करने की क्षमता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ब्लॉकबस्टर फिल्म है, सभी को ये जरूर देखनी चाहिए.”

https://twitter.com/CircuitBha13864/status/1730225431398252693

क्या है सैम बहादूर की कहानी

यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के उल्लेखनीय नेतृत्व का वर्णन है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने बांग्लादेश की मुक्ति का नेतृत्व किया. कहानी मानेकशॉ की युवावस्था से शुरू होती है और महत्वपूर्ण अवधियों से गुजरती है, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध, बांग्लादेश का निर्माण और अंततः फील्ड मार्शल बनने तक की उनकी यात्रा शामिल है. फिल्म के पहले भाग में मानेकशॉ के प्रारंभिक जीवन, द्वितीय विश्व युद्ध में उनकी भूमिका और उनके निजी जीवन की झलक शामिल है. इस बीच, दूसरे भाग में इंदिरा गांधी का परिचय दिया जाता है, जिसमें उनके जीवन के नए विकास और पहलुओं को दिखाया गया है. यह फिल्म समय की एक महत्वपूर्ण अवधि को दर्शाती है, जिसमें अभिनेताओं को उनकी युवावस्था से लेकर उनके बुढ़ापे तक की उम्र का चित्रण किया गया है.

https://twitter.com/iBatman_Arijit/status/1730389601045590381

इस ओटीटी पर आएगी सैम बहादूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैम बहादूर अपनी नाटकीय रिलीज के बाद सैम बहादुर को ओटीटी जी5 पर उपलब्ध होगी, ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. सैम बहादुर मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित है. ओटीटीप्ले के मुताबिक, फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है. टेलीचक्कर के अनुसार, विक्की कौशल को सैम बहादुर में उनकी भूमिका के लिए 10 करोड़ का भुगतान किया गया था. जबकि फातिमा सना शेख को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है. बुधवार को सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी कास्ट, कैटरीना कैफ, अनुभवी अभिनेत्री रेखा, अनन्या पांडे, विद्या बालन, राधिका मदान, निम्रत कौर, शहनाज गिल शामिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें