Aligarh News: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 159 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें हाथरस की 1, एटा की 3, कासगंज की 2 विधानसभा पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
समाजवादी पार्टी ने तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए हाथरस की सुरक्षित सदर, एटा की अलीगंज, जलेसर, एटा सदर और कासगंज की अमांपुर, कासगंज सदर की विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए हैं.
-
हाथरस सुरक्षित से बृजमोहन
-
अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव
-
एटा सदर से जुगेंद्र सिंह यादव
-
जलेसर सुरक्षित से रणजीत सुमन
-
अमांपुर से सत्यभान सिंह शाक्य
-
कासगंज से मानपाल सिंह
Also Read: UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
हाथरस, एटा, कासगंज जनपद की विधानसभाओं में तीसरे चरण में चुनाव होंगे.
-
25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा
-
1 फरवरी को नामांकन की अंतिम तारीख
-
2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच
-
4 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
-
20 फरवरी को मतदान
-
10 मार्च को मतगणना
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़