Loading election data...

PM नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने का आरोप, गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सपा ने पार्टी से निकाला

आरोपी बीजेपी के झंडे लगे कार को लेकर पुहंचे थे. उन्होंने नौबस्ता बाइपास में पीएम मोदी का पुतला जलाया था और कार में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 7:09 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो का शुभारंभ किया. दूसरी तरफ पीएम मोदी की रैली में दंगे की साजिश के आरोप में पांच सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले ने तूल पकड़ा तो समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने पुलिस गिरफ्त में आए सचिन केसरवानी, अंकेश यादव, अंकुर पटेल, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को पार्टी से निकाल दिया है.

बताया जाता है कि आरोपी बीजेपी के झंडे लगे कार को लेकर पुहंचे थे. उन्होंने नौबस्ता बाइपास में पीएम मोदी का पुतला जलाया था और कार में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उनकी कोशिश पीएम मोदी की रैली में हंगामे की थी.

Pm नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने का आरोप, गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सपा ने पार्टी से निकाला 2

मंगलवार को पीएम मोदी का काफिला नौबस्ता से गुजरा था. इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दिखा था कि पीएम मोदी का पुतला फूंका गया है. कार में तोड़फोड़ भी की गई. कार में बीजेपी झंडा लगा था. हंगामा मचा तो पुलिस एक्शन में आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा पांचों आरोपी एक राजनीतिक दल के समर्थकों में डर फैलाना चाह रहे थे.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वीडियो वायरल करके बीजेपी कार्यकर्ताओं को भड़काने की कोशिश की गई. सीसीटीवी फुटेज ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा की कलई खोल दी है. सपा की सच्चाई सामने आ गई.

Also Read: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी के बाद 150 बच्चों ने किया सफर, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात

Next Article

Exit mobile version