Aligarh News: समाजवादी पार्टी ने गठबंधन को लेकर बनाई चुनाव सामंजस्य कमेटी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में अब अलीगढ़ समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के सभी दलों को लेकर चुनाव सामंजस्य कमेटी बनाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 2:50 PM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए अलीगढ़ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गठबंधन के सभी दलों को लेकर चुनाव सामंजस्य कमेटी बनाई है. अलीगढ़ में कोल, छर्रा की विधानसभाओं में सपा के प्रत्याशी के लिए तनातनी को देखते हुए यह कमेटी प्रमुख रहेगी.

अलीगढ़ में बनी सपा चुनाव सामंजस्य कमेटी

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने 11 सदस्यीय चुनाव सामंजस्य कमेटी का किया गठन किया है. जिसमें अयाज शेरवानी संयोजक, रामवीर सिंह यादव सहसंयोजक, कृष्ण कांत शर्मा, धारा सिंह सूर्यवंशी, राजेश माहौर, डॉ. बादशाह खान, प्रभु सिंह सुमन, भूदेव सिंह कुंतल, सुनील सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, रहमुद्दीन सदस्य हैं.

चुनाव सामंजस्य कमेटी करेगी यह काम

अलीगढ़ की सपा चुनाव सामंजस्य कमेटी के संयोजक अयाज शेरवानी ने प्रभात खबर को बताया कि जिला स्तरीय चुनाव सामंजस्य कमेटी समाजवादी पार्टी के सहयोगी राजनीतिक दल रालोद, महान दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में काम करेगी. प्रत्याशियों से जुड़े मामलों में भी कमेटी रोल अदा करेगी. नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना तक कमेटी सभी से सामंजस्य बनाकर शांतिपूर्ण चुनाव कराएगी.

Also Read: UP Election: BJP ने कैंडिडेट के नाम दर्ज मुकदमों की बताई वजह, डिप्टी CM मौर्य पर दर्ज FIR की दी जानकारी
सपा गठबंधन के अलीगढ़ में प्रत्याशी

अलीगढ़ सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने 7 विधानसभाओं पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अधिकृत बताए.

  • कोल – अज्जू इस्हाक

  • शहर – जफर आलम

  • अतरौली – वीरेश यादव

  • छर्रा – लक्ष्मी धनगर

  • बरौली – प्रमोद गौड़

  • खैर – भगवती प्रसाद सूर्यवंशी

  • इगलास – वीरपाल दिवाकर

Also Read: UP Election 2022: सपा जिलाध्यक्ष ने 7 विधानसभा सीट पर टिकट घोषणा से पहले किया इशारा, इन चेहरों पर दांव

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version