UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस समय जो बिजली मिल रही है, वह समाजवादी पार्टी की देन है- अखिलेश यादव
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गाय माता, गौ सेवा व भूसा के नाम पर हजारों करोड़ों का घोटाला किया गया है. वे गर्मी निकालने की बात करते हैं. हमारी सरकार बनी तो युवाओं को फौज में, पुलिस में भर्ती निकाल कर वर्दी पहनाने का काम करेंगे.
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यहां की जनता बता रही है, बाबा वापस आ रहे हैं. जब वह अपने परिवार में वापस आएं तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेकर आएं.
बीजेपी सरकार ने हवाई जहाज, बंदरगाह, रेलवे बेच दिया- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे, लेकिन अब हवाई जहाज ही बेच दिया. बंदरगाह बेच दिया, रेलवे बेच दिया, युवाओं, नौजवानों को नौकरी नहीं दी, 11 लाख पद खाली हैं, नोटबन्दी कर दी, जीएसटी लागू की., इससे उद्योगपतियों को फायदा हुआ और छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए.
Also Read: UP Chunav 2022: 10 मार्च को अखिलेश यादव की ‘साइकिल’ बंगाल की खाड़ी में गिरेगी- केशव प्रसाद मौर्य
युवाओं को वर्दी पहनाने का काम करेंगे- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गाय माता, गौ सेवा व भूसा के नाम पर हजारों करोड़ों का घोटाला किया गया है. वे गर्मी निकालने की बात करते हैं. हमारी सरकार बनी तो युवाओं को फौज में, पुलिस में भर्ती निकाल कर वर्दी पहनाने का काम करेंगे.
Also Read: UP Election 2022: गुलशन यादव पर हमले से अखिलेश यादव नाराज, कहा- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते
समाजवादी पार्टी की देन है बिजली- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय जो बिजली मिल रही है, वह समाजवादी पार्टी की देन है और मैं वादा करता हूं कि इस बार जब सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, जिसका बिल नहीं देना पड़ेगा.
नेपाल से संबंध अच्छे हुए तो बिजेपी बनाने के और कारखाने लगाएंगे- अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारे संबंध नेपाल से अच्छे हो जाएं तो बिजली बनाने के और कारखाने लगाएंगे. बिजली उपलब्ध होगी और बाढ़ के पानी से भी निजात मिलेगा. बड़े-बड़े उद्योग लगेंगे, जिससे नेपाल को भी फायदा होगा और हम लोगों को भी फायदा होगा. यह जो बिजली मिल रही है, यह कोई भाजपा सरकार की देन नहीं है. समाजवादी पार्टी की देन है. समाजवादी पार्टी की सरकार में जो कारखाने बने थे, उसी की देन है कि बिजली यहां पर मिल रही है.
Also Read: UP Election 2022: कौन है गुल्लू जिसे बिस्किट ले जाने की अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी सलाह, जानें
सरकार दोबारा आयी तो 10 किलो खाद चोरी करेंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि सुना है यहीं कहीं पर खाद कारखाना का प्लांट लग गया है, आसपास लगा है, लेकिन आपको खाद नहीं दे पाए और जब बोरी देखी तो उसमें से भी 5 किलो चोरी हो गई. इन्होंने तो अभी पांच किलो चोरी की है, जब दोबारा सरकार आई तो 10 किलो चोरी करेंगे.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर