21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑरिजिनल सीरीज की सिटाडेल फ्रेंचाइज में वरुण धवन के साथ लीड रोल निभाएंगी सामंथा रुथ प्रभु, पढ़ें डिटेल्स

प्राइम वीडियो के हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, "सामंथा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन सीज़न-2 के साथ स्ट्रीमिंग के अपने सफर की शुरुआत की.

प्राइम वीडियो ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि रूसो ब्रदर्स AGBO की ग्लोबल इवेंट सीरीज सिटाडेल यूनिवर्स के इंडियन इंस्टालमेंट में वरुण धवन के साथ मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आयेंगी. यह अनटाइटल्ड सिटाडेल सीरीज जो भारत में बनी है इसके डायरेक्टर राज और डीके (राज निदिमोरू और कृष्णा डीके) इस लोकल इंस्टॉलमेंट को सीता आर. मेनन ने राज और डीके के साथ मिलकर लिखा है. फिलहाल मुंबई में इसके प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसके बाद, यूनिट उत्तर भारत, सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे इंटरनेशनल लोकेशन पर जाएगी. यह सीरीज दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी.

इसी साल रिलीज होगी सिटाडेल यूनिवर्स की ओरिजनल सीरीज

इससे पहले घोषणा की जा चुकी है कि रुसो ब्रदर्स AGBO के सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर पहली बार लॉन्च होने वाली सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन (बॉडीगार्ड) और प्रियंका चोपड़ा जोनास (क्वांटिको) के साथ डेविड वील (हंटर्स) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो 2023 में प्रीमियर के लिए तैयार है. पहली बार लॉन्च होने वाली सिटाडेल सीरीज़ में मैडेन और चोपड़ा जोनास के साथ स्टेनली टुकी (द हंगर गेम्स सागा) भी नजर आएंगे.

सामंथा के साथ काम करने के लिए उत्साहित

प्राइम वीडियो के हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, “सामंथा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन सीज़न-2 के साथ स्ट्रीमिंग के अपने सफर की शुरुआत की. आज के दौर में वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार कलाकारों में से एक हैं. दर्शक उन्हें स्क्रीन पर बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे और इस सीरीज़ में उनके साथ वरुण के अलावा कई टैलेंटेड एक्टर्स नजर आने वाले हैं.”

इन लोकेशंस पर होगी शूटिंग

उन्होंने आगे कहा, “सिटाडेल के इंडियन इंस्टॉलमेंट के कैनवस का दायरा हमारी सोच से भी बड़ा है, लेकिन ट्रीटमेंट और टेक्सचर के लिहाज से यह रेट्रो, रूटेड और एकदम अनोखा है. इस सीरीज़ की बड़े पैमाने पर शूटिंग भारत और दुनिया के दूसरे लोकेशंस पर की जा रही है. राज और डीके इस सीरीज़ की कमान संभाल रहे हैं, जिसमें जबरदस्त काबिलियत वाले कलाकारों की मौजूदगी को देखते हुए हमें पूरा यकीन है कि सिटाडेल का इंडियन चैप्टर सचमुच देखने लायक होगा.

इस किरदार के लिए सामंथा ही हमारी पसंद थीं

राज और डीके ने कहा, “हमें खुशी है कि, द फैमिली मैन के बाद एक बार फिर से हमें सामंथा के साथ काम करने का मौका मिला है. इस किरदार के लिए सामंथा ही हमारी पसंद थीं. सिटाडेल इंडिया के प्रोडक्शन की शुरुआत को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. इसके पहले हिस्से की शूटिंग भारत में की जा रही है, जिसके बाद हम सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे. हमारे पास माहिर लोगों की टीम और बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं.”

सामंथा रुथ प्रभु ने कही ये बात

सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, “जब इस प्रोजेक्ट के लिए प्राइम वीडियो और राज एंड डीके ने मुझसे कॉन्टैक्ट किया, तो मैंने तुरंत उनके साथ काम करने का फैसला लिया! मैंने द फैमिली मैन में इस टीम के साथ काम किया है, इसलिए यह मेरे लिए घर वापसी जैसा ही है. सिटाडेल यूनिवर्स और दुनिया भर में प्रोडक्शंस के बीच एक-दूसरे से जुड़ी कहानी समय काफी प्रभावित हुई, और सच कहूं तो सबसे बड़ी बात यह है कि इसके इंडियन इंस्टॉलमेंट की स्क्रिप्ट ने मुझे बेहद उत्साहित किया. मुझे इस बात की भी खुशी है कि, मुझे इस प्रोजेक्ट के जरिए पहली बार वरुण के साथ काम करने का मौका मिला है. वे काफी जिंदादिल इंसान हैं.”

Also Read: शादी में इस डिजायनर का आउटफिट पहनेंगी कियारा, दिल्ली में परिवार संग तैयारियों में जुटे सिद्धार्थ मल्होत्रा
राज और डीके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगे काम

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करेंगे. इस सीरीज़ को D2R फिल्म्स और अमेज़न स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें AGBO के एंथनी रूसो, जो रूसो, माइक लारोका, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट, स्कॉट नेम्स और डेविड वेल (हंटर्स) इंडियन ऑरिजिनल तथा ग्लोबल सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर सभी सीरीज़ के प्रोडक्शन की निगरानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें