समस्तीपुर में बेटे के शव को अस्पताल से प्राप्त करने के लिए भीख मांगते पिता ने सुनाई आप बीती, देखें वीडियो
समस्तीपुर में जवान बेटे की मौत के बाद पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने के बदले 50 हजार रुपया की मांग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच आ आदेश दे दिया है.
बिहार के समस्तीपुर में जवान बेटे की मौत के बाद पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने के बदले 50 हजार रुपया की मांग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आदेश भी जारी किया जा चुका है. इसी के बीच अब सोशल मीडिया पर मृतक के पिता का वीडियो वायरल होने लगा है. जिसमे वह बता रहें है की कब क्या और कैसे हुआ. किसने मदद किया और किसने पैसे मांगे.
25 मई को लापता हुआ था बेटा
वीडियो में महेश ठाकुर बताते हैं की 25 मई को उनका बेटा घर से लापता हो गया था. जिसके बाद वह भटकता हुआ मुसरीघरारी के किसी गांव में पहुंच गया जहां चार दिन बाद ही उसकी मौत हो गई.
समस्तीपुर के महेश ठाकुर जो बेटे के शव को अस्पताल से प्राप्त करने के लिए भीख मांगते दिखे..वो बता रहे कब कैसे क्या हुआ किसने मदद किया किसने पैसे मांगे।
स्वाथ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए है देखना है आरोपी और आरोपी के कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होने वाले अधिकारी का क्या होता है। pic.twitter.com/bOQ49IML23
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 9, 2022
6 जून को मिली थी लाश
दरअसल, 6 जून को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि एक शख्स सड़क किनारे मरा पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब पिता को पता चला तो वो अपने बेटे की फोटो लेकर थाने पहुंचे वहां लोगों ने कहा की आप अस्पताल जाकर लाश की शिनाख्त कर लो. लेकिन जब वो सदर अस्पताल पहुंचे तो पोस्टमार्टम करने वाले शख्स ने कहा कि ये लाश आपके बेटे की नहीं है इसका हाथ पैर ऐठा हुआ है.
लाश के लिए मांगे 50 हजार
पिता ने फिर भी कहा कि लाश के साथ कुछ भी हो सकता है हमें आप लाश दिखा दीजिए लेकिन वो नखरे करने लगा. हम उससे लाश दिखाने के लिए कहते हुए रोने लगे तो वहां मौजूद एक सिपाही ने उससे कहा कि लाश दिखा क्यों नहीं देते. लाश दिखाने से क्या हो जाएगा. लाश दिखाने के बदले उसने पचास रुपये मांगे तो मैंने दे दिए. लाश मेरे बेटे की थी, जब मैने कहा कि लाश हमें दे दीजिए तो उसने कहा कि नहीं, पहले आप पचास हजार रुपये मुझे दो तभी हम लाश देंगे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.